बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार पंचायत चुनाव: भोजपुर में हथियारबंद लोगों ने की फायरिंग, इलाके में दहशत - etv bharat

बिहार पंचायत चुनाव के दौरान भोजपुर में फायरिंग (Firing in Bhojpur) के बाद अफरा तफरी मच गई. घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया. पढ़ें रिपोर्ट..

भोजपुर में फायरिंग
भोजपुर में फायरिंग

By

Published : Dec 8, 2021, 9:57 PM IST

भोजपुर:बिहार में10वें चरण का मतदान के दौरान भोजपुर का बड़हरा प्रखंड (Barhara Block of Bhojpur) में फायरिंग की घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया. दरअसल, प्रखंड के नरगदा पंचायत के बूथ संख्या 57/58 पर बूथ पर कब्जे को लेकर एक प्रत्याशी के समर्थकों ने 10 राउंड हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी. फायरिंग के बाद सभी हथियारबंद लोग मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें-VIDEO: भोजपुर में नर्तकी के ठुमके के बीच ठांय-ठांय

इस दौरान हथियारबंद लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों के साथ मारपीट भी की. जिसमें दूसरे पक्ष के 4 लोग घायल हो गए. गोलीबारी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से 4 से ज्यादा खोखे भी बरामद किए हैं. घायलों के मुताबिक बिहार पंचायत चुनाव में सरपंच पक्ष से खड़ी प्रत्याशी रेणु देवी के समर्थकों ने दूसरे प्रत्याशी नीता देवी के पक्ष में ज्यादा वोट मिलने की सूचना मिलते ही नूरपुर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बूथ संख्या 57/58 पर पहुंचे और दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग करने लगे.

देखें वीडियो

दूसरे पक्ष के लोग जैसे ही मौके पर पहुंचे तो एक पक्ष के हथियारबंद समर्थकों ने उन्हें हथियार का भय दिखाकर उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दी. जिसमें 4 लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद से ही मौके पर भारी तनाव है और भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर कैम्प कर रही है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details