भोजपुर: जिले के चांदी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव स्थित एक मंदिर के नजदीक बुधवार की शाम हथियारबंद बदमाशों ने फल दुकानदार को गोली मार दी. गोली लगने से फल दुकानदार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन-फानन में उसे ईलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका ईलाज चल रहा है.
भोजपुर: हथियारबंद बदमाशों ने फल दुकानदार को मारी गोली - bhojpur
युवक बाइक से वापस अपने गांव लौट रहा था. इसी बीच रामपुर गांव स्थित मंदिर के समीप कुछ हथियारबंद बदमाशों ने उसे रोककर गोली मार दी.
जानकारी के अनुसार घायल व्यक्ति संदेश थाना क्षेत्र के अखगांव निवासी स्वर्गीय सुविन्द्र राम का 22 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार है. युवक बाइक से वापस अपने गांव लौट रहा था. इसी बीच रामपुर गांव स्थित मंदिर के समीप कुछ हथियारबंद बदमाशों ने उसे रोक लिया. बदमाशों ने गाड़ी रोका दीपक से उसके गांव का पता पूछा. जब दीपक ने बताया कि वह अखगांव का है तो हथियारबंद बदमाशों ने उसे गोली मार दी.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
वहीं घटना का कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. घटना की सूचना मिलते हैं चांदी थाना पुलिस अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.