आरा (भोजपुर) : जयप्रकाश नारायण व वशिष्ठ नारायण रेल लाइन संघर्ष समिति (Jaiprakash Narayan and Vashistha Narayan Rail Line Sangharsh Samiti) के बैनर तले प्रदर्शनकारियों ने सर्वे को कैंसिल कर (canceling the survey)फिर से सर्वे कराकर आरा-बलिया रेल लाइन को महान गणितज्ञ डॉ. वशिष्ठ नारायण और प्रखर सामाजवादी नेता जय प्रकाश नारायण के गांव के पास महुली गंगा घाट से जोड़ने की मांग रेल प्रबंधन और केन्द्र सरकार से की.
स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा: प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन के दौरान आरा रेलवे स्टेशन के प्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग रखी. विरोध प्रदर्शन और विधि व्यवस्था को देखते हुए स्टेशन परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. नई रेल लाइन के निर्माण के लिए फिर से सर्वे कराने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों की मानें तो आरा-बलिया रेल लाइन निर्माण की मांग लंबे समय से बड़हरा और दियारा क्षेत्र के लोग करते आए हैं. इसका प्रस्ताव भी कई बार रेलवे को दिया गया है.