बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरा-छपरा मुख्य मार्ग हुआ जर्जर, आवागमन में हो रही परेशानी - Bhojpur today news

आरा-छपरा मुख्य मार्ग पर कई जगह सड़क धंस गई है. जिसकी वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई बार अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक शिकायत की . लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया.

आरा-छपरा मुख्य मार्ग हुआ जर्जर.
आरा-छपरा मुख्य मार्ग हुआ जर्जर.

By

Published : Nov 5, 2020, 10:28 AM IST

भोजपुर:आरा-छपरा मुख्य मार्ग पर वाहनों के दबाव बढ़ने से सड़क का हाल खस्ता हो गया है. ट्रकों पर बालू ओवरलोड होने के कारण आरा-छपरा फोरलेन पर जमालपुर से लेकर बबुरा तक सड़क धंस गई है, जिसके कारण अक्सर बाइक सवार दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं.

ओवरलोड के कारण सड़क हुई है खराब
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षमता से अधिक बालू लदे ट्रकों के कारण सड़कें खराब हो गई है. लेकिन खनन विभाग इसे रोकने में नाकाम साबित हो रहा है. ट्रकों के ओवरलोड होने के कारण सड़कों पर भी ज्यादा लोड पड़ता है, जिस कारण सड़क धंस गई है और कई जगह क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

देखें रिपोर्ट.

जनप्रतिनिधियों से किया गया है शिकायत
स्थानीय दुकानदार सत्येंद्र गुप्ता ने ईटीवी भारत से कहा की अक्सर ओवरलोड ट्रक इस रास्ते से होकर गुजरती हैं. इसी कारण सड़क बनने के कुछ महीने बाद ही सड़क जर्जर हो गई. वही दर्जनों लोग जर्जर सड़क के कारण मौत के मुंह में समा गए हैं. जर्जर सड़क की शिकायत कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से की गई, लेकिन इसका कोई निदान नहीं निकला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details