बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: लॉकडाउन का पालन करने के लिए मुखिया संघ ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की - mukhiya spread the awareness for corona in bhojpur

कोरोना को लेकर जिले में मुखिया संघ ने बैठक आयोजित की. जिसमें लोगों को कोरोना प्रति जागरूक किया गया. साथ ही लोगों से लॉकडाउन का पालन करने को कहा गया.

भोजपुर
भोजपुर

By

Published : Mar 31, 2020, 7:44 PM IST

भोजपुर:कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जनप्रतिनिधी भी जागरूकता फैला रहे हैं. जिले के सभी पंचायतों के मुखिया इसमें अहम भूमिका निभा रहे है. सभी पंचायत के मुखिया लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक कर रहे हैं. वहीं, बाहर से आने वाले लोगों पर भी नजर बनाए हुए हैं. ताकि समय पर स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी जा सके.

मुखिया संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने अपने वाहन पर लाउडस्पीकर लगाकर गांव-गांव घूमकर कोरोना से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. साथ ही सभी लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहे हैं. वहीं, कोइलवर प्रखण्ड के कुल्हड़िया पंचायत में पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों ने आपात बैठक बुलाई और ग्रामीणों को जागरूक किया.

'बाहर से आने वाले लोगों की हो प्राथमिक जांच'

कुल्हड़िया में आयोजित आपात बैठक की अध्यक्षता मुखिया सुरेन्द्र कुमार ने की. बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने सोशल डिस्टेंस का पालन किया. ग्रामीण स्तर पर लॉकडाउन का पालन करने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. इस बैठक के दौरान कहा गया कि बिहार के बाहर से जो भी लोग आ रहे हैं उनकी प्राथमिक जांच बहुत जरूरी है. साथ ही मुखिया प्रतिनिधियों ने लोगों को सामूहिक रूप से ताश खेलने से मना किया.

ये भी पढ़ें-बिहार के मजदूर दूसरे राज्यों से पलायन न करें, सरकार ने की है पूरी व्यवस्था : कृषि मंत्री

'लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई'

लॉकडाउन को लेकर स्थानीय मुखिया सुरेन्द कुमार ने कहा कि कोई भी लॉकडाउन का उल्लंघन करते पाए गए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने चैती छठ, नवरात्रि और रामनवमी में भीड़ भाड़ के माहौल से बचने की सलाह दी. इस बैठक में सभी पंचायत प्रतिनिधि, कचहरी सरपंच, समिति सदस्य प्रतिनिधि , वार्ड सदस्य, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका और ग्रामीण मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details