बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: 24 घंटे में दूसरी हत्या, शौच करने जा रहे युवक के मुंह में गोली मारी - bhojpur crime news

भोजपुर में 24 घंटों के भीतर अपराधियों ने दो युवकों की हत्या कर दी है. दूसरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरौली गांव का है. इस मामले में भी पैसे के लेन-देन के चलते उत्पन्न विवाद को हत्या का कारण बताया जा रहा है.

bhojpur
भोजपुर में 24 घंटे में दूसरी हत्या

By

Published : May 14, 2021, 11:54 AM IST

भोजपुरः जिले में अपराधिक मामलेथम नहीं रहे हैं. आरा में 24 घंटे के भीतर एक और युवक की हत्या कर दी गयी है. गुरुवार की देर शाम धोबहां ओपी के पिपरा गांव में एक शख्स की घर में घुसकर हत्या कर दी गयी थी. दूसरी हत्या मुफस्सिल थाना इलाके के बरौली गांव में हुई है.

इसे भी पढ़ेंःआरा: पैसों के लेनदेन में पड़ोसी ने युवक के सीने में मार दी गोली

शौच करने निकला था युवक
घटना के बारे में बताया जाता है कि बरौली निवासी विक्की यादव घर से शौच के लिए निकला था. तभी रास्ते में पहले से घात लगाए हथियारबंद अपराधियों ने उसके मुंह में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.

जख्मी हालत में युवक को उसके परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

कुछ भी कहने से बच रहे हैं परिजन
इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया. सूत्रों की मानें तो गांव के कुछ लोगों से मृत युवक का पैसे को ले कर विवाद चला रहा था. सूत्रों का कहना है कि पैसे की लेन-देन के विवाद में ही उसकी हत्या की गई है.

मुफस्सिल थाना प्रभारी अनिल कुमार ने भी मामले को लेकर कुछ भी कहने से मना कर दिया. उन्होंने कहा है कि घटना को लेकर कोई भी कारण स्पष्ट नहीं है. परिजनों से पूछताछ कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details