बीपीएससी शिक्षक परीक्षा 2023 के टॉपर आरा: बिहार में हुए बीपीएससी द्वारा माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति परिणाम में नवम और दशम में आरा के अंकित कुमार ने बिहार में पहला स्थान प्राप्त किया है. उनका बीपीएससी के माध्यम से एडीएम या बीडीओ बनने का सपना है. फिलहाल अंकित ने शिक्षक की नौकरी को मंजूर कर लिया है और आगे की तैयारी में जुट गए है.
पढ़ें-BPSC Teacher Exam 2023: मधेपुरा की ब्यूटी कुमारी जिले में सबसे कम उम्र की बनी शिक्षिका, बधाई देने वालों का लगा तांता
अंकित कुमार.. सोशल साइंस में बिहार टॉपर :बता दें कि इनके पिता पेशे से शिक्षक हैं. जो स्वार्थ साहू उच्च विद्यालय, जगदीशपुर में पदस्थापित है. अंकित दो बहनों के बीच अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र है. अंकित कुमार एक मिडिल क्लास फैमली से ताल्लुक रखते हैं. इनके इस सफलता के बाद पूरे परिवार सहित ग्रामीणों में खुशी का माहौल है. रिश्तेदार से लेकर ग्रामीणों द्वारा उनको इस सफलता पर बधाई दी जा रही है.
मेहनत ने बना दिया BPSC टॉपर :अंकित कुमार शुरू से ही पढ़ने लिखने में मेधावी छात्र रहे है. उनकी पढ़ाई गांव में ही हुई, बाद में जगदीशपुर से के के मंडल कॉलेज से उन्होंने स्नातक किया और वीर कुंवर सिंह विश्विद्यालय से मास्टर और बीएड किया है.
BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा के टॉपर अंकित सफलता के लिए की 10 घंटे की पढ़ाई:अंकित लगातर हर दिन 10 घंटे की पढ़ाई करते आ रहे है, जिसका परिणाम है कि एक बार रेलवे में स्टेशन मास्टर का, एक बार बिहार SSC का रिजल्ट आ गया. हालांकि मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आने से चूक गए. सफलता पाने के बाद अंकित के माता-पिता ने मिठाई खिलाकर बधाई दी.
''इस बार बीपीएससी के द्वारा शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में मैंने समाजिक विज्ञान से परीक्षा दी थी. जिसमें मुझे में बिहार में पहला स्थान प्राप्त हुआ है. अभी मेरी पांच दिन की ट्रेनिंग चल रही है उसके बाद ज्वाइनिंग होगी."-अंकित कुमार, माध्यमिक शिक्षक
अगस्त में हुई थी शिक्षक भर्तीपरीक्षा:बता दें कि शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 24, 25 और 26 अगस्त को हुआ था. वहीं बीपीएससी के द्वारा कराए गए इस परीक्षा को लेकर 38 जिलों में 876 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. जिसमें 8 लाख अभ्यर्थियों पर 2 हजार सीसीटीवी से नजर रख गई थी. शिक्षक बहाली परीक्षा के माध्यम से प्रदेश में 1.70 लाख शिक्षकों के खाली पदों पर भर्ती की जा रही है. सरकार ने बिहार में शिक्षक भर्ती के लिए नई नियमावली भी जारी की थी. बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा बहाल होने वाले शिक्षक को राज्यकर्मी का दर्जा और सुविधा दी जाएगी.