भोजपुर: जिले के कोइलवर थाना क्षेत्र के बागमझौवा में शनिवार को मुआवजा की मांग को लेकर गांव के लोगों ने सड़क जाम किया. शुक्रवार को ट्रक और ऑटो की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. हादसे में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए थे. मृतक के परिजनों को मुआवजा नहीं मिला था, जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने आरा-छपरा मुख्य मार्ग को घंटों जाम रखा.
दाह संस्कार के लिए नहीं थे पैसे
सड़क जाम कर रहे लोगों ने बताया कि सड़क दुर्घटना में मुन्ना मुसहर की मौत हो गई थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर मृतक के परिजनों को शव दे दिया और उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया. परिजनों को न सामाजिक सुरक्षा के तहत मुआवजा दिया गया और न ही कबीर अंत्योष्टि के लिए तीन हजार रुपए मिला. इसके चलते मृतक का दाह संस्कार कैसे करें इसकी समस्या पैदा हो गई. दुर्घटना के बाद कोई भी सरकारी मुलाजिम उनकी सुध लेने नहीं पहुंचे.