भोजपुर:आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र में बुधवार को हुई गोलीबारी में जख्मी नर्सिंग होम के कम्पाउंडर की पटना में इलाज के दौरानमौत हो गयी. घायल युवक धर्मेन्द्र ने इलाज के दौरान गुरुवार की दोपहर दम तोड़ दिया. परिजन शव लेकर गुरुवार की शाम आरा पहुंचे, जहां लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशितों ने शिवगंज के पास आगजनी कर घंटों सड़क जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बता दें कि बुधवार की शाम नवादा थाना के करमन टोला में महिलाओं का फोटो खींचने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट और फायरिंग भी हुई. इस दौरान 15 से 20 की संख्या में आये अपराधियों ने नर्सिंग होम के कमपाउंडर धर्मेद्र कुमार समेत दो लोगों को गोली मार दी और अन्य दो पर रॉड से हमला कर दिया.
इलाज के दौरान मौत
इस दौरान धर्मेन्द्र नामक युवक के सिर में गंभीर चोटें आई जिसके बाद आनन-फानन में इलाज के लिये उन्हें आरा अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया. धर्मेन्द्र ने इलाज के क्रम में गुरुवार की दोपहर दम तोड़ दिया. बता दें कि मृतक कृष्णगढ़ थाना के सार निवास गांव के निवासी राजकिशोर यादव का पुत्र था जो पेशे से कम्पाउंडर था.
मामले की जानकारी देते घायल आक्रोशितों ने किया सड़क जाम
युवक की मौत की सूचना मिलते ही लोग उबल पड़े और सड़क पर जमकर हंगामा किया. आक्रोशितों ने शिवगंज मोड़ के समीप शव को सड़क पर रखकर रोड जाम कर दिया और टायर जलाकर प्रदर्शन भी किया. लोग हत्यारे की गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया.