भोजपुरःबिहार के भोजपुर जिले के आरा सदर अस्पताल का हाल बेहाल है. खाट और ठेला पर मरीज (patient Brought on thela in Ara) को लादकर लाया जाता है, जबकि मार्च 2022 में सरकार ने दोनों एम्बुलेंस खरीदी थी. सरकार हर साल गरीब मरीजों के लिए नए योजनाएं लाती हैं बावजूद लोगों को लाभ नहीं मिलता है. सदर अस्पताल आरा के पास 8 एम्बुलेंस है. इसमें से 6 संचालित है फिर भी गरीब मरीज को ठेले पर ढोय जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः नीतीश के नालंदा में अस्पताल का हाल बेहाल: प्रसूता को ठेले पर लेकर हॉस्पिटल पहुंचे परिजन, VIDEO वायरल
अस्पताल का हालः शनिवार को आरा शहर के वार्ड 28 के रोजा मोहल्ले के जमील नाम के 70 वर्षीय मरीज की तबियत बिगड़ गई. उसको इलाज के लिए परिजनों के द्वारा सदर अस्पताल लाया जा रहा था. बुजुर्ग मरीज बाइक या किसी वाहन पर बैठने में सक्षम नहीं था. जिसके बाद उसके परिजन ठेला पर ले कर सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल पहुंचने के बाद भी मरीज को तकरीबन एक घन्टे तक ठेले पर ही पड़ा रहना पड़ा. उसको कोई पूछने वाला नहीं था. मरीज के साथ उसका नाबालिग बेटा और एक महिला थी. दोनों मरीज को उठा कर इमरजेंसी वार्ड में ले जाने में सक्षम नहीं थे.