बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मंत्री बनने के बाद पहली बार भोजपुर पहुंचे अमरेंद्र प्रताप, बोले- कृषि क्षेत्र में रोजगार देना लक्ष्य - भोजपुर पहुंचे कृषि मंत्री

कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश में कृषि क्षेत्र में रोजगार पैदा होगा. यहां भारी मात्रा में सब्जी, फल और अनाज की उपज होती है. इस क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा दिया जाएगा.

अमरेंद्र प्रताप सिंह
अमरेंद्र प्रताप सिंह

By

Published : Nov 21, 2020, 7:11 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 3:24 PM IST

भोजपुर: बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह विभाग का पदभार संभालने के बाद पहली बार विधानसभा क्षेत्र आरा पहुंचे. जहां बीजेपी कार्यकर्याओं और समर्थकों ने उनका गरम जोशी के साथ स्वागत किया. यहां ईटीवी भारत से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र में काम करने के लिए रोड मैप तैयार है. सबसे पहले धान खरीद की तारीख को निश्चित किया जाएगा.

कृषि के क्षेत्र में रोजगार पैदा करने का लक्ष्य
अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश में कृषि क्षेत्र में रोजगार पैदा होगा. यहां भारी मात्रा में सब्जी, फल और अनाज की उपज होती है. इस क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि यहां टमाटर की खेती बहुत ज्यादा मात्रा में होती है, लेकिन उसका उपयोग बंगाल में होता है. बंगाल टमाटर की खरीदारी हम से करता है और उसका कैचअप बना कर हमी को बेचता है. ऐसी इंफ्रास्ट्रक्चर बिहार में भी हो सकती है, सरकार का लक्ष्य उसी दिशा में आगे बढ़ना है. बिहार में पैदा करना ही सरकार का अब लक्ष्य होगा.

देखें वीडियो

'आरा का भी होगा विकास'
आरा विधानसभा क्षेत्र के विकाश के बारे में अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आरा का भी विकास होगा. इसके लिए बिहार सरकार से मदद ली जाएगी. बता दें कि अमरेंद्र प्रताप सिंह विधानसभा सीट से साल 2000 से लगातार विधायक चुने जा रहे हैं. उन्हें इस बार बीजेपी कोटे से मंत्री बनाया गया है. उनके पास 3 मंत्रालय की जिम्मेदारी है. जिसमें कृषि के अलावा गन्ना और सहकारिता विभाग शामिल है.

Last Updated : Dec 15, 2020, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details