बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: पुलिस कस्टडी में बुजुर्ग की हत्या का आरोप, DSP ने कहा- 'मौत की वजह हार्ट अटैक' - Bhojpur police accused of murder in custody

जिले के अगिआंव बाजार के थाने पर स्थानीय लोगों ने बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने पुलिस पर 70 साल के बुजुर्ग को कस्टडी में लेकर पीट-पीटकर मार डालने का आरोप लगाया. वहीं, पीरो डीएसपी का कहना है कि हत्या की वजह दिल का दौरा पड़ना है.

भोजपुर
पुलिस कस्टडी में बुजुर्ग की हत्या

By

Published : Dec 20, 2020, 12:50 PM IST

भोजपुर:जिले के अगिआंव बाजार थाने की पुलिस पर स्थानीय लोगों ने बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. दरअसल अगिआंव बाजार थाने को सूचना मिली थी कि तेलाढ़ गांव में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है. सूचना के आधार पर शनिवार देर रात पुलिस उक्त स्थल पर पहुंची.

पुलिस को देखते ही ग्रामीणों ने पथराव करना शुरू कर दिया. वहीं, थोड़ी देर बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए घटनास्थल से कई लोगों को हिरासत में ले लिया.

ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि हिरासत में लिए गए 70 वर्षीय बुजुर्ग समेत कई लोगों को पुलिस ने बेरहमी से पीटा. पुलिस की पिटाई के कारण बुजुर्ग श्रीनिवास की मौत हो गई.

पुलिस ने कहा- मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई
वहीं, पीरो डीएसपी ने इस बाबत कहा कि बुजुर्ग की मौत पिटाई की वजह से नहीं हुई है. बल्कि श्रीनिवास की मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई है. वहीं, घटना के बाद से ही मृतक के परिजनों ने अगिआंव-कोआथ मार्ग को जाम कर दिया है. वहीं, पुलिस जाम छुड़ाने के लिए परिजनों को समझाने में लगी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details