बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: कोरोना वायरस के मद्देनजर सभी सीमावर्ती इलाके सील, यूपी-बिहार की पुलिस कर रही गश्ती - corona virus

बिहार पुलिस के अधिकारी ने बताया कि कोई भी व्यक्ति यूपी से बिहार में प्रवेश न करे, इसको लेकर हम काफी सतर्कता बरत रहे हैं. हालांकि पुलिस ने दबी जुबान में कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हमारे यहां कुछ खास इंतजाम नहीं किये गए हैं, जबकि यूपी पुलिस के पास अच्छा इंतजाम है.

all-border-areas-of-bhojpur-completely-sealed
all-border-areas-of-bhojpur-completely-sealed

By

Published : Apr 18, 2020, 8:40 PM IST

भोजपुर: बिहार के बक्सर में कोरोना के 2 पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद प्रशासन काफी अलर्ट हो गया है. भोजपुर के सभी सीमावर्ती इलाके पूरी तरह से सील कर दिए गए हैं. जिले से जुड़े यूपी-बिहार के सीमावर्ती इलाकों को सील कर वहां पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है.

कोरोना वायरस को लेकर सक्रिय है यूपी पुलिस
यूपी और बिहार की पुलिस पूरी तरह से कोरोना वायरस को लेकर सक्रिय है. कोई भी व्यक्ति यूपी से बिहार और बिहार से यूपी ना जा पाए इसका भी ध्यान रखा जा रहा है. यूपी के चेक पोस्ट पर तैनात यूपी पुलिस के जवानों से बात करने पर उन्होंने बताया कि हम अपने चेकपोस्ट पर पूरी तरह से मुस्तैद हैं. लोगों पर हमारी पैनी नजर बनी हुई है.

बिहार पुलिस के लिए नहीं कोई इंतजाम
वहीं बिहार पुलिस के अधिकारी ने बताया कि कोई भी व्यक्ति यूपी से बिहार में प्रवेश न करें इसको लेकर हम काफी सतर्कता बरत रहे हैं. हालांकि भोजपुर पुलिस ने दबी जुबान में कहा कि हमारे लिए यहां कुछ खास इंतजाम नहीं किये गए हैं. ना रहने की व्यवस्था है ना खाने-पीने की. ना ही यहां सोने की व्यवस्था है, ना ही हमें मास्क और सैनेटाइजर दिए गए हैं, जबकि यूपी पुलिस के पास अच्छा इंतजाम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details