कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह आरा:बिहार के आरा में कांग्रेस की परिवर्तन संकल्प रैली का आयोजन किया गया. जिसमें बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंहने शिरकत की. जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस दौरान अखिलेश सिंह ने मंच से अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्हें एकजुट रहने का आह्वान किया. साथ ही मंच से अपने भाषण में उन्होंने बीजेपी और एनडीए गठबंधन पर जमकर हमला बोला.
ये भी पढ़ें: Bihar Cabinet Expansion: 'तेजस्वी जब चाहेंगे तब होगा मंत्रिमंडल का विस्तार.. CM के हाथ में कुछ नहीं', कुशवाहा का तंज
"जो खाली पद है, उसे मुख्यमंत्री को भरना चाहिए. उसमें कांग्रेस कोटे से जो लोग हैं, उसको मंत्री बनाना चाहिए. जो आरजेडी कोटे से मंत्री पद खाली है, उसे भी भरना चाहिए"- अखिलेश प्रसाद सिंह, अध्यक्ष, बिहार बीजेपी
कैबिनेट विस्तार और सीट बंटवारे पर क्या बोले?:इस दौरान अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मंत्रिमंडल में खाली पड़े मंत्री पद को भरना चाहिए और कांग्रेस कोटे से भी मंत्री बनाना चाहिए. वहीं लोकसभा में सीट बंटवारे पर उन्होंने कहा कि अभी इसको लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है. अभी इंडिया गठबंधन में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर भी कई चर्चा नहीं हुई है.
बीजेपी पर बोला हमला:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारी लड़ाई गणेश जी को दूध पिलाने वाले पाखंडियों से है, जिन्होने पूरे देश के मंदिरों में दूध पिलवाने का काम कर जनता को बांटने का काम किया है. उन्होंने कहा कि जब से मोदी सत्ता में आए हैं, समाज में विषमता बढ़ी है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी अगर फिर से सत्ता में आ गया तो इस देश में प्रजातंत्र नहीं रहेगा, क्योकिं वे लोग इस देश को पुतिन के रास्ते पर ले जाना चाहते हैं. इसलिए कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होना होगा.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिया एकजुटता का संदेश:उन्होंने आरा के शहीद भवन स्थित कांग्रेस कार्यालय के पास दान में दी गई जमीन के मालिक और कांग्रेसी नेता की तस्वीर कांग्रेस दफ्तर में नहीं होने को लेकर कहा कि वैसे महान लोगों की मूर्ति कांग्रेस दफ्तर में नहीं लगेगी तो फिर कहां लगेगी. जो अपने पुरखों को याद नहीं करता, उस समाज की कभी प्रगति नहीं होती.