भोजपुरःजिले के कोइलवर के खेल मैदान में अजीत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है. शनिवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में खुशी क्रिकेट क्लब सारण ने वीर कुंवर सिंह क्रिकेट क्लब बक्सर को 24 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही खुशी क्रिकेट क्लब सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
भोजपुरः सारण ने बक्सर को 24 रनों से दी मात, सेमीफाइनल में बनायी जगह - Bhojpur news
अजीत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के कवार्टर फाइनल मैच में खुशी क्रिकेट क्लब सारण ने वीर कुंवर सिंह क्रिकेट क्लब बक्सर को 24 रनों से हराया.
176 रनों का था टारगेट
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए खुशी क्रिकेट क्लब ने 30 ओवर में नौ विकेट पर 176 रन बनाए. 176 रन का पीछा करने उतरी बक्सर की टीम अच्छा खेलते हुए भी पूरी टीम 29 वें ओवर में आल आउट हो गई.
रितेश को मैन ऑफ द मैच
खेल में अच्छा प्रदर्शन के लिए रितेश को मैन ऑफ द मैच दिया गया. अंपायर की भूमिका में राकेश और प्रियांशु थे. वहीं, कुंदन और माही ने स्कोरिंग की जिम्मेदारी निभाई. मौके पर पूर्व खिलाड़ी गोपाल सिंह, मुरारी यादव, प्रशान्त सिंह, अजय सिंह, दीपू, दीपक, समेत दर्जनों लोगों ने खेल का आनंद लिया.