बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : बिहार की सुरक्षित सीटों में से एक अगिआंव विधानसभा 10 साल पहले पहली बार चुनाव हुआ. परिसीमन के बाद यह सीट 2008 में अस्तित्व में आई. ये सीट भोजपुर जिला अंतर्गत आती है. वर्तमान में ये सीट जेडीयू के पास है.
अगिआंव में तीसरी बार होने जा रहा मतदान, जनता किसका करेगी कल्याण? - bihar politics
अगिआंव विधानसभा से कुल 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में होंगे. यहां एनडीए और महागठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला होगा, ऐसा कहा जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...
अगिआंव विधानसभा सीट
आरा लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली अगिआंव सीट पर पहले चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की. वहीं, 2015 चुनाव में जेडीयू ने अपना झंडा बुलंद किया.
- ऐसा कहा जाता है कि यहां CPI (M) समर्थकों की अच्छी खासी संख्या है.
- मतदाताओं की बात करें तो कुल वोटर-2 लाख 57 हजार 315 हैं.
- इनमें पुरुष मतदाता 1 लाख 38 हजार 199 हैं
- महिला मतदाता 1 लाख 19 हजार 115 हैं.
चुनावी मैदान में
इस बार चुनावी मैदान में कुल 12 प्रत्याशी उतरें हैं. एनडीए की ओर से जेडीयू उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. वहीं, महागठबंधन ने इस सीट पर सीपीआई कैंडिडेट को दिया है. दूसरी ओर एलजेपी और आरएलएसपी भी हुंकार भरते नजर आ रहीं हैं.
पार्टी | उम्मीदवार |
JDU | प्रभुनाथ प्रसाद |
CPI | मनोज मंजिल |
LJP | राजेश्वर पासवान |
RLSP | मनुराम राठौर |