आराःगोपालगंज में हुए ट्रिपल मर्डर मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बुलाने पर राजद के विधायक पटना जा रहे थे. इसी दौरान बिहटा थाना क्षेत्र के परेव चेक पोस्ट पर कोइलवर पुल के पास दो विधायक और एक एमएलसी को पुलिस ने रोक दिया है.
जानकारी के मुताबिक तेजस्वी यादव के साथ गोपालगंज जाने के लिए तैयार आरा विधायक अनवर आलम, जगदीशपुर विधायक राम विशुन लोहिया और एमएलसी राधा चरण साह को कोइलवर और बिहटा पुलिस ने रोका दिया है. तमाम नेता दो घंटे से परेव में खड़े हैं.
बयान देते विधायक और एमएलसी सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना
विधायकों ने बताया कि जान-बूझकर हमें परेशान किया जा रहा है. जिसके पास, पास नहीं है उनको रुपये लेकर भेजा जा रहा है. हम गोपालगंज ना जा सकें, इसीलिए हमें रोका जा रहा है. विधायकों ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हीं की शह पर प्रशासन ऐसा कर रहा है. हमें नीतीश कुमार से ऐसी उम्मीद नहीं थी कि वो अपने ही विधानसभा सदस्यों को ऐसे अपमानित करेंगे.
ये भी पढ़ेंःLIVE: गोपालगंज जाने की जिद पर अड़े हैं तेजस्वी, प्रशासन ने रोका
तेजस्वी यादव आदेश का इंतेजार कर रहे नेता
ये पूछे जाने पर कि अब वो लोग आगे क्या करेंगे तो विधायकों ने कहा कि जो हमारे नेता तेजस्वी यादव आदेश देंगे, उसी के अनुसार आगे जो करना होगा करेंगे. फिलहाल भोजपुर के इन तमाम नेताओं को पटना जाने से रोक दिया गया है और ये लोग तेजस्वी यादव के आदेश का इंतजार कर रहे हैं.