भोजपुर: बिहार विधान सभा चुनाव 2020 को लेकर पीरो के शहीद भवन में सेक्टर अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. जिसमें सेक्टर अधिकारियों को उनके कार्य दायित्व की जानकारी दी गई.
विधानसभा चुनाव की तैयारी में प्रशासन, सेक्टर अधिकारियों को दी गई कार्य दायित्व की जानकारी - bihar vidhansabha election
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशसान पूरी तरह सतर्क है. इसको लेकर भोजपुर के पीरो में सेक्टर अधिकारियों की बैठक की गई.
अनुमंडडल पदाधिकारी सुनील कुमार की मौजूदगी में आयोजित इस बैठक के दौरान सेक्टर पदाधिकारियों को उनके कार्य और दायित्व के बारे में बिन्दुवार जानकारी दी गई. सेक्टर पदाधिकारियों को मुख्यतः चुनाव पूर्व दायित्वों, मतदान की पूर्व संध्या, मतदान के दिन और मतदान के बाद के कार्य दायित्व के बारे में विस्तार से बताया गया.
बैठक में मौजूद अधिकारी
यहां आयोजित बैठक में सभी प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारियों के अलावा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मानेन्द्र कुमार सिंह, नगर पंचायत पीरो के कार्यपालक पदाधिकारी अनिरुद्ध कुमार, अगिआव बाजार थाना प्रभारी फुरकान अहमद, पीरो थाना के एसआई देव कुमार राम, हसनबाजार ओपी के एस आई कामेन्द्र प्रसाद आदि मौजूद थे.