बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर में लगातार संक्रमित मरीज मिलने से प्रशासन सतर्क, लोगों को किया जा रहा जागरूक - कन्टेन्मेंट जोन

पुलिस-प्रशासन ने गांव में गली-गली घूमकर सभी दुकानों को बन्द करने की अपील की. साथ ही, कन्टेन्मेंट जोन में सभी दुकानों को खोलने पर अगले आदेश तक रोक लगा दिया गया है.

प्रशासन
प्रशासन

By

Published : May 4, 2020, 11:10 AM IST

भोजपुर:प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. भोजपुर में अबतक 18 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसमें से एक स्वस्थ हो गया है. लगातार जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों में इजाफा होने से जिला प्रशासन मुस्तैद है. कोइलवर थाना क्षेत्र के सकडडी गांव की एक महिला कोरोना पोजेटिव मिलने के बाद गांव में हड़कम्प मच गया है.

बैरिकेडिंग कर गांव किया गया सील
गांव में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासनिक अमला वहां मौजूद है. डीसीएलआर मुकेश कुमार, बीडीओ वीर बहादुर पाठक, सीओ संजीव कुमार, थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार के साथ-साथ सकडडी मुखिया श्वेता सिंह ने पीड़ित महिला के घर का मुआयना किया. साथ ही, सकडडी गांव के सभी रास्ते को सील करने का निर्णय लिया. जिसके बाद गांव के सात सड़कों को बैरिकेडिंग कर सील करवाया गया है.

सड़कें बंद

संक्रमित के संपर्क में आने से हुईं पॉजिटिव
पुलिस-प्रशासन ने गांव में गली-गली घूमकर सभी दुकानों को बन्द करने की अपील की. साथ ही, कन्टेन्मेंट जोन में सभी दुकानों को खोलने पर अगले आदेश तक रोक लगा दिया गया है. मालूम हो कि इससे पहले थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में एक कोरोना संक्रमित महिला की पहचान हुई थी. जिसका इलाज चल रहा है. ये महिला आरा सदर अस्पताल में सफाई कर्मी थी. सकडडी वाली महिला जमालपुर वाली संक्रमित महिला के साथ आरा सदर अस्पताल में काम करती थी. जिसके कारण ये महिला संक्रमित हुई है.

वहीं कोइलवर थाने के अधिकारी जाकिर हुसैन गांव में जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. लोगों को बेवजह सड़कों पर नहीं निकलने की अपील कर रहे हैं. जरूरत पड़ने पर डॉक्टर और पुलिस प्रशासन की मदद करने की बात कह रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details