बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खाद बेचने वाले के बेटे ने BPSC में मारी बाजी, 8वीं रैंक लाकर जिले का नाम किया रोशन - आदित्य कुमार ने BPSC में मारी बाजी

भोजपुर में खाद बेचने वाले के बेटे ने BPSC 65वीं के फाइनल रिजल्ट में 8वीं रैंक लाकर अपने मां-बाप के साथ-साथ अपने जिले का नाम रोशन किया है.

खाद बेचने वाले के बेटे ने BPSC में मारी बाजी
खाद बेचने वाले के बेटे ने BPSC में मारी बाजी

By

Published : Oct 7, 2021, 9:14 PM IST

भोजपुर:बिहार के भोजपुर जिले में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 65वीं का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है. जिले के कोईलवर प्रखण्ड (Koilwar Block in Bhojpur) के चांदी बाजार निवासी प्रकाश कुमार गुप्ता के पुत्र आदित्य कुमार (Aditya Kumar) ने बिहार में 8वां रैंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है.

ये भी पढ़ें-रोहतास के गौरव सिंह बने BPSC टॉपर, बचपन में उठा पिता का साया तो मां ने संभाला

दरअसल, आदित्य अपने परिवार में सबसे बड़े हैं. उनका एक छोटा भाई भी है जो एसएससी की तैयारी कर रहा है. आदित्य के पिता की पहले खाद की दुकान थी और उनकी मां हाउस वाइफ है.आदित्य के इस कामयाबी के बाद उसको और उसके परिवार को उनके रिश्तेदारों ने भी बधाई देना शुरू कर दिया है.

आदित्य बचपन से ही पढ़ने में अच्छे थे उनकी मां रागनी देवी का कहना है कि आदित्य ने बीपीएससी के लिए कोई कोचिंग नहीं कि है. वो अपनी सभी तैयारियां घर पर रह कर ही करते थे. वहीं, उनके छोटे भाई सुमित ने बताया कि उनके बड़े भाई शुरू से ही उनको गाइड करते रहे हैं.

ये भी पढ़ें-BPSC में 855 से सीधे चौथी रैंक पर पहुंचे सुमित, ईटीवी भारत से शेयर की सफलता की कहानी

प्रारंभिक पढ़ाई दोनों भाई ने सरस्वती शिशु मंदिर से की है उसके बाद 2008 में आदित्य ने गांव के ही स्कूल हरवंश हाई स्कूल से मैट्रिक और 2010 में हर प्रसाद दास जैन कॉलेज से इंटर की परीक्षा पास की उसके बाद उन्होंने बीटेक किया. उन्होंने बताया कि आदित्य ने एसएससी का भी रिजल्ट निकाल चुके हैं. इसके साथ ही वो किसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में चार साल तक काम भी किया है. काम करते-करते उन्होंने बिहार सेवा आयोग की परीक्षा दी और बिहार में आठवीं रैंक लाये हैं. हम लोगों को उनपर गर्व है.

ये भी पढ़ें-67वीं BPSC परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 5 नवंबर है आखिरी तारीख

आपको बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 65वीं का फाइनल रिजल्ट (BPSC Result) जारी हो गया है. सिविल सेवा परीक्षा में कुल 1142 उम्मीदवारों ने इंटरव्यू में भाग लिया था, जिनमें 422 को सफलता मिली है. जिसमें गौरव सिंह (BPSC Topper Gaurav Singh) टॉपर बने हैं. चंदा भारती को दूसरा स्थान (BPSC Second Topper Chandan Bharti) मिला है, वहीं तीसरे स्थान पर सुमित कुमार ने कब्जा जमाया है. अविनाश कुमार सिंह चौथे स्थान पर और आदित्य श्रीवास्तव पांचवें स्थान पर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-67वीं BPSC परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, जानिए किस दिन शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया

ये भी पढ़ें-जहानाबाद के राजेश रंजन ने UPSC परीक्षा में सफल होकर जिले का नाम किया रोशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details