आरा:अभिनेता सोनू सूद को महामारी के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों को उनके घर पहुंचाने में मदद करने के चलते पूरे देश में मसीहा के रूप में जमकर सराहा गया. सोनू सूद ने एक बार फिर दरियादिली दिखाते हुए जरूरतमंदों की मदद की है.
नेहा ने ट्वीट कर सोनू सूद से मांगी मदद
एक बार सोनू सूद आरा (भोजपुर) की एक छात्रा के लिए 'मसीहा' बनकर उभरे है. दरअसल, नवादा थाना के कर्मन टोला मोहल्ले की नेहा ने एक सितम्बर को अभिनेता सोनू सूद को ट्विटर टैग करते हुए लिखा- 'सर! प्लीज हेल्प मी, मेरी बहन की सर्जरी बहुत जरूरी है. लॉकडाउन की वजह से दिल्ली एम्स में तारीख मिली पर सर्जरी नहीं हो पाई. प्लीज! किसी तरह से एम्स में सर्जरी की तारीख दिलवा दें और कुछ नहीं चाहिए. बहुत दर्द में है वो.'
सोनू ने की ऑपरेशन की सारी व्यवस्था
इसके बाद, अभिनेता सोनू सूद ने नेहा के ट्वीट का पांच सितंबर को जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा- 'आपकी बहन हमारी बहन. उनका हॉस्पिटल में इंतजाम करवा दिया गया है. उन्हें ठीक करवाने का ज़िम्मा मेरा.'
सर्जरी के बाद नेहा की बहन स्वस्थ
दरअसल, नेहा के ट्वीट के बाद सोनू सूद ने दिल्ली और ऋषिकेश एम्स में संपर्क किया. इसके बाद ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल में ऑपरेशन कराने की व्यवस्था की गयी. और आखिरकार सोनू सूद की पहल पर ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में नेहा की बहन के पेट की सर्जरी हुई. सर्जरी के बाद नेहा की बहन स्वस्थ हैं और ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में सर्जरी के बाद का इलाज चल रहा है.
'सोनू सूद सर आप एक जिन्नी हैं'
बहन की सर्जरी के बाद नेहा ने वीडियो ट्वीट कर कहा कि, सोनू सर आपकी वजह से मेरी बहन की सर्जरी हो पाई और उसका भविष्य सुरक्षित हो पाया. नेहा ने कहा कि, सोनू सर दिव्या सहाय ने ऑपरेशन थिएटर में जाने से पहले कहा था कि 'सोनू सर एक जिन्नी हैं'. नेहा ने कहा कि, '31 मार्च से ही पूरा परिवार परेशान था. लेकिन मेरी बहन की जिंदगी ठीक हो गई. यहां ऋषिकेश एम्स के सभी डॉक्टर और स्टॉफ काफी अच्छे है.'