बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: अवैध बालू खनन व्यवसायियों पर बड़ी कार्रवाई, 3 नाव सहित 24 मजदूर गिरफ्तार - भोजपुर में अवैध बालू खनन

छापेमारी अभियान से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया. इस मामले पर कोइलवर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. खनन अधिकारी ने बताया कि सोन नदी में अवैध रूप से बालू का उठाव हो रहा है. इसी को लेकर कार्रवाई की गई है.

action on illegal sand mining in bhojpur
अवैध बालू खनन व्यवसायियों पर बड़ी कार्रवाई

By

Published : Feb 9, 2020, 7:36 PM IST

Updated : Feb 9, 2020, 7:45 PM IST

भोजपुर: जिले के तटीय इलाकों के सोन नदी में अवैध नाव परिचालन और बालू खनन पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले पर लगातार मिल रहे शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम रोशन कुशवाहा के आदेश पर कोइलवर के सोन नदी में संयुक्त रूप से खनन पदाधिकारी और कोइलवर पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान तीन ओवरलोडेड नाव को भी जब्त किया गया. साथ ही 24 मजदूर को गिरफ्तार किया गया है.

कोइलवर थाने में प्राथमिकी दर्ज
छापेमारी अभियान से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया. इस मामले पर कोइलवर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. खनन अधिकारी ने बताया कि सोन नदी में अवैध रूप से बालू का उठाव हो रहा है. इसी को लेकर कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई में तीन बालू लदे नाव जो बिना परिवहन चलान के थे, उसे जब्त किया गया है. साथ ही उसपर सवार 24 मजदूरों को गिरफ्तार किया गया है. सभी को जेल भेजा जायेगा.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:टैक्स बकाये की 3483 करोड़ के लिए एकमुश्त समाधान योजना: सुशील मोदी

जारी रहेगी कार्रवाई
छापेमारी दल में शामिल खनन विभाग के लिपिक अरविंद कुमार ने बताया कि अवैध बालू उत्खनन में लगे तीन ओवर लोड लदे नाव को जब्त किया गया है. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

Last Updated : Feb 9, 2020, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details