भोजपुर:बिहार के भोजपुर में एक सिरफिरे आशिक के इकतरफा प्यार को लड़की ने ठुकराया तो किशोरी के प्यार में पागल युवक ने उसके चेहरे पर एसिड अटैक कर दिया. और बोला की तुम मेरी नहीं होगी तो किसी और की भी नहीं होने देंगे. घटना मुफस्सिल थाना के गंगहर गांव की है. जहां छत पर सो रही प्रेमिका पर गांव के ही एक मनचले लड़के अमरजीत कुमार ने एसिड फेंक दिया और मौके से फरार हो गया. इस दौरान लड़की के पास सोया एक 10 साल का बच्चा भी तेजाब से झुलस गया.
ये भी पढ़ें-पटना में एसिड अटैकः जमीन विवाद में महिला पर तेजाब से हमला, मिल रही थी धमकी
लड़की पर सिरफिरे आशिक ने किया एसिड अटैक: घटना के बाद लड़की के शोर करने के बाद घर के सारे लोग जाग गए लेकिन तब तक आरोपी फरार हो गया. एसिड से झुलसी इंटर की छात्रा के मुताबिक गांव का ही एक लड़का अमरजीत उसे अक्सर स्कूल आते-जाते परेशान करता था. पीड़िता के घरवालों के मुताबिक दो दिन पहले उनके घर में शादी थी जिसको लेकर मेहमानों की भीड़ थी. जगह काम होने की वजह से पीड़िता सहित कई लोग घर की छत पर सोये थे, जिसकी जानकारी होने पर गांव का ही अमरजीत चोरी-छिपे घर की छत पर पहुंचा और जूली के चेहरे सहित पूरे शरीर पर तेजाब फेंक फरार हो गया.
इक तरफा प्यार में लड़के ने लड़की पर फेंका तेजाब: घटना के बाद पीड़िता को उसके घरवाले लेकर आरा सदर अस्पताल (Ara Sadar Hospital) पहुंचे जहां उसका गंभीर स्थिति में इलाज चल रहा है. इधर सदर अस्पताल में पीड़िता के इलाज के दौरान अचानक सदर अस्पताल परिसर उस समय रणक्षेत्र में तब्दील हो गया जब एसिड अटैक के आरोपी युवक के दो दोस्त झुलसी लड़की का वीडियो बनाने सदर अस्पताल आ धमके. युवती के परिजनों ने दोनों को पहचानने के बाद उनकी अस्पताल परिसर में ही जमकर पिटाई कर दी. जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. दोनों की पिटाई के बाद लड़की के परिजनों ने उन्हें मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल एसिड अटैक की इस घटना के बाद मुफस्सिल थाने की पुलिस दोनों से पूछताछ कर आरोपी युवक की गिरफ्तारी में जुटी है.
'क्यों ऐसे कर रही हो, हम तुम को लाइक करते हैं, तुम्हें पसंद करते हैं. शादी करना चाहते हैं तो हम बोलने लगे, गाली देने लगे तो यही बोला की का चीज पर घमंड करती हो, अपने चेहरे पर ना करती हो, तुम्हारा हम चेहरा जला देंगे. फिर बोल रहा था कि तुम मेरी नहीं होगी तो हम किसी और की भी नहीं होने देंगे. डेढ़ बजे रात में आया और एसिड फेंक कर भागा तो हम उसे देखे, लड़के को पहचान लूंगी. लड़का बसंतपुर का रहने वाला है.'- एसिड अटैक पीड़िता
ये भी पढ़ें-रोहतास में एसिड अटैक: बाइक सवार बदमाशों ने युवती पर फेंका तेजाब, आंखों की गई रोशनी
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP