बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुरः पार्षदों ने नगर कार्यपालक अधिकारी पर लगाया योजनाओं में अनियमितता का आरोप - कोईलवर नगर पंचायत

पार्षदों ने कहा कि हम लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी नहीं दी जाती है. ठंड को लेकर हाल ही में खरीदी गई कंबल की गुणवत्ता अच्छी नहीं थी. इन सभी सामानों में नगर कार्यपालक अधिकारी कमीशन के रूप में मोटी रकम लेते हैं.

bhojpur
bhojpur

By

Published : Jan 11, 2020, 1:50 PM IST

भोजपुरः जिला के कोईलवर नगर पंचायत के पार्षदों ने नगर कार्यपालक अधिकारी जुल्फिकार अली पर योजनाओं में बंदरबाट का आरोप लगाया है. इसको लेकर शुक्रवार को पार्षदों ने कार्यपालक के कार्यालय पर जमकर हंगामा किया.

जमकर हो रही है कमीशनखोरी
पार्षदों ने कहा कि नगर कार्यपालक अधिकारी ने मनमाने तरीके से एक करोड़ 10 लाख की लागत से सामानों की खरीदारी कर ली. जिसमें जमकर कमीशनखोरी का मामला सामने आ रहा है. उन्होंने कहा कि जेम्स पोर्टल से मोबाइल टॉयलेट को खरीदकर जहां-तहां खड़ा कर दिया गया है. इसकी अभी शुरुआत भी नहीं हो सकी है. इसमें पानी तक की कोई व्यवस्था नहीं है.

टेंडर में हो रही है मनमानी
पार्षदों ने बताया कि ई-निविदा कराकर कूड़ा उठाने के लिए महंगे दामों पर ई-रिक्शा खरीदे गए हैं. पिछले वर्ष नगर में साफ-सफाई का टेंडर 4 लाख 70 हजार रुपये का था. जिसे इस साल बढ़ाकर 11 लाख 19 हजार रुपये कर पटना के किसी एनजीओ को दे दिया गया है. उन्होंने कहा कि इन सभी कामों में अनियमितता बरती गई है.

नगर कार्यपालक अधिकारी पर योजनाओं में अनियमितता का आरोप

धीमी है योजनाओं की गति
पार्षदों ने कहा कि हम लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी नहीं दी जाती है. ठंड को लेकर हाल ही में खरीदी गई कंबल की गुणवत्ता अच्छी नहीं थी. इन सभी सामानों में नगर कार्यपालक अधिकारी कमीशन के रूप में मोटी रकम लेते हैं. साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना और शौचालय योजना की गति भी काफी धीमी है.

इस बारे में नगर कार्यपालक अधिकारी जुल्फिकार अली प्यामी ने बताया कि सामानों की खरीदारी जेम्स पोर्टल से की गई है. ई-टेंडर भी नियमानुसार किया गया है, खरीदारी में कोई अनियमितता नहीं बरती गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details