बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: पुलिस मुठभेड़ में अपराधी की मां की मौत मामले में दो FIR - भोजपुर पुलिस मुठभेड़ महिला मौत

जिले में सोमवार देर शाम नगर थाना इलाके के आनंद नगर शिवपुर गांव के पास पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हो गई. दोनों ओर से हुई गोलीबारी में मौके पर मौजूद अपराधी की मां को गोली लग गई, बताया जा रहा है कि उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

police encounter in bhojpur
police encounter in bhojpur

By

Published : Jan 12, 2021, 10:21 PM IST

भोजपुर: जिले में पुलिस और अपराधी के बीच जम कर मुठभेड़ हुई है. घटना सोमवार देर शाम नगर थाना इलाके के आनंद नगर शिवपुर गांव के पास की है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हथियार बंद बदमाशों ने भागने के क्रम में अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. अपराधियों की ओर से फायरिंग की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी अपनी तरफ से काउंटर फायरिंग की.

दोनों ओर से हुई गोलीबारी में मौके पर मौजूद एक अपराधी की मां को जबड़े में गोली लग गई. जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई. मृतक महिला की पहचना कुख्यात अपराधी छोटू मिश्रा की मां शैल देवी को तौर पर हुई है, जो आनंद नगर मोहल्ले में रहती थी.

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी
'सोमवार देर शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नगर थाना इलाके के आनन्द नगर शिवपुर गांव के समीप कुख्यात अपराधी छोटू मिश्रा और मिथलेश पासवान सहित तीन बदमाश हथियार के साथ इकट्ठा हुए हैं और किसी अपराधीक घटना को अंजाम देने वाले है. जिस पर डीआईयू और नगर थाना पुलिस ने छापेमारी कर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की.'-हर किशोर राय, एसपी

देखें वीडियो

गोलीबारी में महिला की मौत
'पुलिस को आते देख छोटू मिश्रा और मिथिलेश पासवान सहित तीनों बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए फायरिंग की. इसी दौरान दोनों ओर से गोलीबारी में छोटू मिश्रा की मां को गोली लग गई. जख्मी अपराधी की मां को आनन-फानन में शहर के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए लाया गया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. जहां ले जाने के क्रम में महिला की मौत हो गई.'-हर किशोर राय, एसपी

ये भी पढ़ें -दरभंगा: लापता योग गुरु का मिला शव, JDU विधायक ने कहा- किसी काम के नहीं SSP

तीनों अपराधी फरार
हालांकि, महिला की मौत किसके गोली लगने से हुई है यह अभी जांच का विषय बना हुआ है. जबकि इस मामले में पुलिस ने दो अलग-अलग एफआईआर भी दर्ज की है. जिसमें पुलिस ने अपराधियों द्वारा पुलिस टीम पर हमला करने का मामला दर्ज किया है. वहीं, मृतका के परिजनों ने गोलीबारी में मौत होने का मामला स्थानीय थाना में दर्ज कराया है. बहरहाल इस घटना के बाद से ही तीनों अपराधी फरार बताये जा रहे हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लागातार छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details