आरा:बिहार के भोजपुर (crime in bhojpur) में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पूर्व मुखिया के पुत्र की हत्या (murder case of former mukhiya son in Bhojpur) मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी संदेश थाना क्षेत्र के कोरी गांव निवासी राज किशोर प्रसाद का पुत्र आनंद कुमार है. एसपी के अनुसार गिरफ्तार आनंद कुमार ही हत्या का सूत्रधार था. संदेश थाने के कोरी गांव में 12 अक्टूबर की शाम पूर्व मुखिया के पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें-भोजपुर में दो मुखिया परिवार के बीच खूनी संघर्ष, गोलीबारी में मुखिया पुत्र की मौत
एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी गिरफ्तारी की जानकारी:पूर्व मुखिया के पुत्र के हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुरुवार की रात कोरी गांव से मुख्य आरोपी आनंद कुमार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के गिरफ्तारी की जानकारी एसपी संजय कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर के दी. प्रेस कांफ्रेंस में एसपी ने बताया कि पिछले 12 अक्टूबर की शाम आपसी वर्चस्व में संदेश थाना क्षेत्र के कोरी गांव में पूर्व मुखिया रामेश्वर पासवान के पुत्र हरेश पासवान की गोली मार हत्या कर दी गयी थी. जिसके बाद इसे लेकर मुखिया सहित अन्य लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.