एबीवीपी ने केंद्रीय मंत्री आरके सिंह का विरोध किया आराः बिहार के आरा पहुंचे केंद्रीय ऊर्जा मंत्री सह आरा सांसद आरके सिंहको आज एबीवीपी छात्र कार्यकर्ताओं का विरोध (ABVP protested against Union Minister RK Singh) झेलना पड़ा. आरा के जैन कॉलेज परिसर में इस दौरान एबीवीपी छात्र नेताओं ने आरके सिंह के सामने उनके खिलाफ जमकर नारे लगाए. इस दौरान थोड़ी देर के लिए मौके पर अफरातफरी मच गई. दरअसल, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह जैन कॉलेज में आयोजित नेहरू युवा केन्द्र के एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुंचे थे.
ये भी पढ़ेंः Bhojpur News: आरा के रमना मैदान का 12 करोड़ से होगा जीर्णोद्धार, कई सुविधाओं से होगा लैस
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने आरके सिंह को घेराःआरके सिंह जैन कॉलेज परिसर पहुंचे ही थी कि एबीवीपी छात्र नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया और आरके सिंह मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे. स्थिति गंभीर होती देख केंद्रीय मंत्री के अंगरक्षकों ने उन्हें जैन कॉलेज के प्रिंसिपल चैंबर में बिठाया, लेकिन केंद्रिय मंत्री आरके सिंह खुद से प्रदर्शन कर रहे छात्र नेताओं के पास पहुंचे और उनसे विरोध का कारण जाना. छात्र नेताओं ने वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की उदवंतनगर के जीरो माइल स्थित नए परिसर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण किये जाने और विवि के अन्य विभागों के निर्माण के लिए कोइलवर स्थित मानसिक रोग अस्पताल के पास जमीन देने का विरोध जताया.
वीर कुंवर सिंह विवि को तीन टुकड़े में नहीं बांटने की मांगःछात्रों ने शहर के कतीरा स्थित पुराने विश्वविद्यालय के पीछे कृषि विभाग स्काडा की जमीन को विश्वविद्यालय को देने की मांग करते हुए पुराने विश्वविद्यालय परिसर के ही विस्तार करने की मांग कर डाली. प्रदर्शन और हंगामा कर रहे छात्र नेताओं ने साफ तौर पर केंद्रीय मंत्री से विश्वविद्यालय का पुराना कतीरा स्थित परिसर, जीरो माइल का परिसर और अन्य विभागों के निर्माण के लिए दिए जा रहे कोइलवर के मानसिक रोग अस्पताल की जमीन का विरोध किया. छात्रों ने कहा विश्वविद्यालय के तीन टुकड़े नहीं किये जाए. छात्र नेता कृषि विभाग की जमीन को विश्वविद्यालय को देने और मानसिक रोग अस्पताल के पास की जमीन को करोषि विभाग को सौंपे जाने की मांग कर रहे थे. इसपर सहमति जताते हुए केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने नाराज एबीवीपी नेताओं को शांत कराया.
"मुझे इन समस्याओं का पता नहीं था. मैंने छात्रों से कहा है कि आपलोगों से भी इन मुद्दों पर बात करेंगे और जो भी समस्या या मांग है उसे विचार-विमर्शकर पूरा करने का प्रयास किया जाएगा"-आरके सिंह, केंद्रीय मंत्री