बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अनोखी पहल: झांकी लगाकर लोगों को किया गया कोरोना से जागरुक - कोरोना से बचाव

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए सरकार लोगों को शुरू से ही जागरुक करती आ रही है. अब आरा के लोगों ने एक अनोखी पहल की है. लोगों को मनोरंजक तरीके से जागरूक करने के लिए कोरोना की झांकी तैयार की गई है. इस झांकी में कोरोना वायरस से बचाव के साथ डॉक्टर और अन्य कर्मी के योगदान को दिखाया गया है.

aarah
झांकी से कोरोना के प्रति जागरुकता

By

Published : Nov 21, 2020, 4:35 PM IST

आरा:लोक आस्था के महापर्व छठ पर भी कोरोना वायरस संक्रमण का खौफ दिखा. शनिवार को सुबह सूर्य के निकलने के साथ अर्घ्य दिया गया और इसी के साथ पर्व का समापन हो गया. कोरोना गाइडलाइन के चलते कई लोगों ने घर की छत पर ही सूर्य को अर्घ्य दिया. कई शहरों में भी लोगों ने छतों पर और खुले स्थानों पर जाकर सूर्य को अर्घ्य दिया.

झांकी लगाकर लोगों को किया गया जागरूक

छठ महापर्व के दौरान आरा में लोगों को कोरोना वायरस से जागरूक करने के लिए शहर के करमनटोला में झांकी बनाई गई है. इस झांकी में यह दिखाया जा रहा है कि कैसे कोरोना से लड़ने के लिए डॉक्टर और अन्य कर्मी अपना योगदान दे रहे हैं.

शहर में इस झांकी की चर्चा लोगों के जुबान पर है. लोगों का कहना है कि इस तरह का जागरूक करने वाली झांकी का विशेष महत्व है. कोरोना जैसे समय में लोग काफी परेशान हैं. हर कोई चाहता है कि जल्द से जल्द कोरोना की दवा आ जाए. कोरोना को लेकर जागरूकता की कमी के कारण काफी लोग बीमार हो रहे हैं.

लोगों की उमड़ी भीड़

डॉक्टर के अलावा सफाईकर्मी की मूर्ति बनाकर झांकी के जरिए संदेश दिया गया. कोरोना की इस झांकी को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ी थी. रास्ते से आने-जाने वाले लोग रुक-रुक कर इस झांकी को देख रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details