भोजपुर:आरा मंडल काराके दक्षिणी हिस्से की दीवार का एक हिस्सा अचानक से टूटकर गिर गया. दीवार का बाहरी हिस्सा टूट जाने की खबर मिलते ही जेल प्रशासन के बीच खलबली मच गई. आनन-फानन में जेल अधीक्षक मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना डीएम रोशन कुशवाहा को दी.
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुरः तीन दिन की बारिश ने तोड़ी किसानों की कमर, सब्जियों की फसल बर्बाद
मंडल कारा की दीवार गिरी
सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिला प्रशासन ने भवन निर्माण निगम को सूचना दी. जिसके बाद भवन निर्माण निगम का ठेकेदार और मिस्त्री मौके पर पहुंचे और दीवार बनाने की तैयारी शुरू कर दी. लेकिन इसी बीच अचानक से आए तेज आंधी और भारी बारिश की वजह से दीवार के बनाने का काम शुरू नहीं हो सका.
दीवार के पास सुरक्षा बढ़ाई गई
जेल प्रशासन की ओर से जेल के दक्षिणी हिस्से की भीतरी दीवार के पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बता दें कि 6 साल पहले ही मंडल कारा के दक्षिणी हिस्से की दीवार टूट जाने के बाद उसे दोबारा बनाया गया था. लेकिन यह दीवार आज अचानक टूट गया है. जिससे दीवार बनाने वाले ठेकेदार पर भी सवाल उठ रहे हैं.