बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BPSC Topper: सॉफ्टवेयर की नौकरी छोड़ आलोक ने किया सपना साकार, दूसरे प्रयास में 7वीं रैंक - bpsc topper alok kumar

आरा के युवा आलोक कुमार ने BPSC परीक्षा में पूरे बिहार में 7वां स्थान हासिल क‍िया है. आलोक कुमार ने हर प्रसाद दास जैन स्कूल से साल 2002 में मैट्रिक की परीक्षा पास की थी. अब वह दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं.

आलोक कुमार
आलोक कुमार

By

Published : Jun 9, 2021, 5:09 PM IST

भोजपुर:बिहार लोक सेवा आयोग का फाइनल रिजल्ट (BPSC Result) की घोषणा हो गई. इसी कड़ी में आरा के होनहार युवा आलोक कुमार ने पूरे बिहार में टॉप7वां स्थान हासिल कर न सिर्फ परिवार वालों का मान-सम्मान बढ़ाया है बल्कि जिले का नाम भी रोशन किया है.

बीपीएससी (BPSC) एग्जाम में टॉप 7 में अपना नाम दर्ज कराने वाले आलोक कुमार हर प्रसाद दास जैन स्कूल से 2002 में मैट्रिक की परीक्षा पास की थी. इंटर की पढ़ाई आरा के जैन कॉलेज से की. इसके बाद आलोक ने आईआईटी बीएचयू में पोस्ट ग्रेजुएशन किया. इसके बाद पांच साल तक सॉफ्टवेयर कंपनी में नौकरी की.

ये भी पढ़ें: BPSC Toppers: महिला वर्ग में खगड़िया की आर्या राज ने किया टॉप

सामाज सेवा करना चाहते हैं आलोक
अपना सपना साकार करने के लिए आलोक ने जॉब छोड़ सिविल सर्विसेज की तैयारी में लग गए और दूसरे प्रयास में ही बीपीएससी में 7वां स्थान हासिल किया. अभी भी आलोक की पढ़ाई जारी है और वो यूपीएससी क्लियर कर देश और सामाज की सेवा करना चाहते हैं.

आईएएस बनने का सपना
बीपीएससी परीक्षा का परिणाम आते ही आलोक के घर बधाई देने वाले लोगों का तांता लग गया. टॉपर आलोक फिलहाल दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं.

आलोक कुमार ने बताया कि इस परिणाम के पीछे उनके परिवार का काफी योगदान रहा है. आईएएस बनने का सपना पूरा करने के लिए मेहनत कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सारण की 2 बेटियों ने BPSC में पायी सफलता, परिजनों में खुशी का माहौल

मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं आलोक
आलोक एक मध्यमवर्गीय परिवार से हैं. उनके पिता अनिल कुमार अग्रवाल दुकान चलाते हैं. उसी से परिवार पलता है. आलोक कुमार की माता वंदना अग्रवाल कुशल गृहणी हैं. आलोक का परिवार आरा के जेल रोड स्थित आवास पर रहता है.

ये भी पढ़ें:मांझी की पार्टी ने कहा- नीतीश सरकार के खिलाफ BJP नेताओं की बयानबाजी ठीक नहीं

बता दें कि आलोक दो भाईयों में बड़े हैं. उनका छोटा भाई अभिषेक अग्रवाल आरा में रह कर ही पढ़ाई कर रहे हैं. आलोक के पिता की मानें तो बीपीएससी में 7वां स्थान लाकर उसने पिता की आखिरी ख्वाहिश पूरी कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details