भोजपुर: जिले के आरा-मोहनिया स्टेट हाईवे पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौंरा गांव के समीप ट्रक ने एक ऑटो को टक्कर मार दी. हादसे में ऑटो पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस हादसे में उसकी पत्नी और बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
यह भी पढ़ें:दानापुर: आनंद बाजार में वार्ड पार्षद समेत 2 लोगों को मारी गोली, हालत गंभीर
मुंबई से लौट रहा था परिवार
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दीघा टोला गांव निवासी सुजीत कुमार (29) के रूप में हुई. जो मुबंई से सपरिवार घर लौट रहा था. आरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतर कर उसने घर जाने के लिए ऑटो रिजर्व किया. रास्ते में कौंरा गांव के समीप सामने से आ रही ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी.
हादसे में सुजीत कुमार. उसकी पत्नी और बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गए. आनन-फानन में तीनों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया जा रहा था. तभी सुजीत ने रास्ते में दम तोड़ दिया. घटना की जानाकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की छानबीन शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें: पूर्णिया: ईद की बधाई देने जा रहे अधेड़ को ट्रक ने कुचला