बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhojpur Crime News: अवैध बालू खनन रोकने गए युवक की गोली मारकर हत्या

भोजपुर (Bhojpur) के कोईलवर थाना क्षेत्र के सेमरिया-महद्दीचक गांव में अवैध बालू खनन (Illegal Sand Mining) का विरोध करने पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

भोजपुर
भोजपुर

By

Published : Jun 29, 2021, 7:46 PM IST

भोजपुर: बिहार में अवैध बालू खनन (Illegal Sand Mining) पर रोक है. इसके बावजूद धड़ल्ले से बालू का अवैध खनन जारी है. आलम यह है कि अवैध बालू खनन का विरोध करने पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना कोईलवर थाना क्षेत्र के सेमरिया-महद्दीचक गांव के सामने बधार के पास की है. मृतक की पहचान पचरुखिया निवासी विजेंद्र राय के रूप में हुई है

ये भी पढ़ें-गोपालगंज: अवैध बालू खनन की सूचना पर विभाग ने की छापेमारी, वसूला जुर्माना

अपराधियों ने कहासुनी के बाद मार दी गोली
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह विजेंद्र अपने मवेशियों को लेकर सेमरिया गांव के सामने बधार में गया था. इसी दौरान सेमरिया गांव के ही विदेशी राय और उसके साथ मौजूद कुछ लोगों को उसने अपने खेत से बालू काटते देखा. विजेंद्र ने उन्हें ऐसा करने से रोका. जिसके बाद विदेशी राय के साथ उसकी पहले कहासुनी हुई और फिर उसके साथ मौजूद लोगों ने उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गए.

जांच में जुटी पुलिस
गोली की आवाज सुनकर मृतक के घरवाले मौके पर पहुंचे और घायल विजेंद्र को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, मौके पर पहुंची कोईलवर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गयी.

1 मई से बंद है खनन
पटना (Patna), भोजपुर (Bhojpur), सारण (Saran), औरंगाबाद (Aurangabad) और रोहतास (Rohtas) जिले के बालू बंदोबस्त धारियों ने 1 मई से खनन बंद कर दिया है. ऐसे में अवैध रूप से बालू का खनन हो रहा है. इन जिलों में पुलिस अधीक्षक के स्तर से इसकी लगातार मॉनिटरिंग करवाई जा रही है. इसके अलावा मुख्यालय स्तर से भी कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी जा रही है.

ये भी पढ़ें-सरकारी खजाने को बालू माफिया लगा रहे लाखों का चूना, 13 के खिलाफ केस दर्ज

बालू घाटों पर पुलिस की गश्ती बढ़ाने का निर्देश
पुलिस मुख्यालय द्वारा पटना के अलावा रोहतास, भोजपुर, औरंगाबाद और सारण जिले में सबसे ज्यादा सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. पुलिस अधीक्षकों को बालू घाटों के इर्द-गिर्द पुलिस की गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार संबंधित थानाें को 24 घंटे गश्ती रखने को कहा गया है ताकि बालू के अवैध खनन को रोका जा सके.

अवैध खनन के खिलाफ पुलिस कर रही कार्रवाई
पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बालू के अवैध खनन, भंडारण और परिवहन के खिलाफ पटना, रोहतास, कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद और सारण जिले में 1 मई से 20 मई तक पुलिस ने 155 कांड दर्ज कर 160 आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस की छापेमारी के दौरान 2,90,625 घन फीट बालू की बरामदगी की गई है. पटना और कैमूर जिले से 395 वाहनों से 1,73,90,350 रुपए फाइन के रूप में वसूले गए.

767.27 करोड़ ज्यादा की वसूली
वित्तीय वर्ष 2020-21 में 767.27 करोड़ रुपये से ज्यादा की वसूली की गई है. ईंट भट्टा में 12% की वृद्धि हुई है. वहीं बालू में 678 करोड़ रुपये की राशि वसूली की गई है. वहीं अवैध बालू के खनन को रोकने के लिए वाहनों की जब्ती और वाहन चालक पर चोरी का आरोप भी लगाया जाएगा. जिससे अवैध खनन को रोका जा सके.

ये भी पढ़ें-Illegal Sand Mining: थम नहीं रहा बालू का काला खेल, अवैध खनन में लगीं 6 पोकलेन मशीनें जब्त

बनायी जा रही है नयी नीति
पत्थर कर्सर में 79.37 करोड़ रुपये की राशि वसूली की गई है. खनन विभाग नई नीति ला रहा है. इसके तहत अवैध बालू खनन करने वाले लोगों और इस्तेमाल होने वाले वाहनों को जब्त किया जायेगा. पहले गाड़ी को जब्त कर थाने के हवाले कर दिया जाता था. अब इसमें परिवर्तन होगा.

अवैध खनन रोकने के लिए छापेमारी
अवैध खनन एवं परिवहन की रोकथाम के लिए प्रत्येक जिले में टास्क फोर्स (Task Force) गठित है. टास्क फोर्स द्वारा नियमित रूप से छापेमारी की जाती है. 2016-2017 के फरवरी 2017 तक 2968 छापेमारी की गई है. 2018 गिरफ्तारी की गई है और 1318.53 लाख रुपए अर्थ दंड के रूप में वसूल किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details