बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: छत से कूदने से घायल युवक की पटना ले जाते समय मौत - Youth dies in Bhojpur

भोजपुर के रस्सी बागान मोहल्ले में एक युवक छत से कूद गया. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को बेहतर उपचार के लिए पटना ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.

युवक की मौत
युवक की मौत

By

Published : Apr 9, 2021, 9:27 PM IST

भोजपुर:जिले के नवादा थाना क्षेत्र के रस्सी बागान मोहल्ले में युवक छत से कूद गया. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को प्रथामिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. परिजन घायल युवक को पटना ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

पढ़ें:नवादा: अकबरपुर में अज्ञात युवक का शव बरामद, गला रेतकर हत्या की आशंका

छत पर बैठकर कर था नशा, अचानक कूद गया
बताया जा रहा है कि 24 वर्षीय दीपक कुमार पूर्वी नवादा रस्सी बागान मोहल्ला का निवासी था. वह पेशे से मजदूरी का काम करता था. आज दोपहर दीपक छत पर कुछ लोगों के साथ बैठकर नशे का सेवन कर रहा था. इस दौरान वह किसी बात को लेकर बेचैन हो गया और अचानक छत से कूद गया. जिससे वह गंभीर रूप से वह घायल हो गया.

परिवार में मातम
घायल युवक की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया है. इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है. पुलिस आगे की कागजी कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details