भोजपुर:जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन अपराधी कानून का उल्लंघन कर अपराध की घटनाओं को अंजाम देने में लगे हुए हैं. ताजा मामला नवादा थाना क्षेत्र के रस्सीबगान मोहल्ले का है. जहां युवक की ईट पत्थर से पीट-पीटकर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है.
भोजपुर में युवक की पीट-पीटकर हत्या, घटना की वजह तलाश रही पुलिस - नवादा थाना क्षेत्र
भोजपुर में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बताया कि घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
![भोजपुर में युवक की पीट-पीटकर हत्या, घटना की वजह तलाश रही पुलिस युवक की हत्या](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7588342-623-7588342-1591961888123.jpg)
युवक की हत्या
युवक की हत्या
मृतक की पहचान नवादा मोहल्ला निवासी टोला प्रसाद का 30 वर्षीय बेटे गोविंद कुमार उर्फ गंगू के रुप में हुई है. घटना के बाद आस-पास के ईलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही नवादा थानाध्यक्ष संजीव कुमार दल- बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इसके बाद मामले की छानबीन में जुट गए. हालांकि हत्या की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पायी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पूरा मामला
- ईट पत्थर से पीट-पीटकर युवक की हत्या
- नवादा थाना क्षेत्र के रस्सीबगान मोहल्ले की घटना
- मृतक गोविंद कुमार नवादा मोहल्ला निवासी बताया जा रहा है
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
- घाटना के कारणों की छानबीन कर रही पुलिस