आरा: नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर में एक नवविवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. मृतकमहिला के पिता ने ससुराल वालों पर सवाल उठाते हुए उसकी हत्या की आशंका जताई है. पिता ने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने उनकी बेटी को पहले मारा पीटा और फिर मर जाने के बाद उसे फांसी पर लटका दिया.
मामले को दबाने की कोशिश कर रहें ससुराल वाले
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका के पिता ने हत्या का आरोप ससुराल वालों पर लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है.
नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसके पति को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना को लेकर अफरा-तफरी मची हुई थी. मृतका का नाम प्रीति कुमारी उर्फ राजू है. जो झारखंड के तेलीपाड़ा निवासी नरेंद्र नारायण सिंह बेटी है.
हत्या को आत्महत्या दिखाने की कोशिश
मेरी बेटी से अक्सर 5 लाख रुपए नगद की मांग की जाती थी. सास और ननद भी इस काम में शामिल रहती थी. 15 नवंबर को 6 बजे सदर अस्पताल पहुंचा. जहां मेरी बेटी की लाश रखी हुई थी. लाश देखने से प्रतीत होता है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है. उसके बाद उसे फांसी पर आत्महत्या दिखाने के लिए लटका दिया गया है.
पिता ने दिया आवेदन
पिता ने नवादा थाना में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया कि 24 फरवरी 2014 को मैंने सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज देकर जगदेव नगर निवासी राकेश प्रधान से अपनी बेटी की शादी की थी. उसका पति अक्सर उसके साथ गाली गलौज के साथ मारपीट भी करता था.
पति-पत्नि के बीच पहले कई बार समझौता भी कराया गया था. पिता ने आवेदन में यह भी कहा कि उनकी बेटी को 2019 में जबरदस्ती गुड नाइट लिक्विड पिलाकर जान से मारने का प्रयास भी किया गया था. मेरी बेटी का अस्पताल में इलाज हुआ और उसकी जान बच गई थी.