भोजपुर: जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला भोजपुर में संदेश थाना क्षेत्र के रेपुरा और चिल्हौस गांव के पास का है. जहां एक किशोर की तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-बेतिया: बगीचे में आराम कर रहे 3 लोगों को ट्रैक्टर ने रौंदा, 1 की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
सड़क हादसे में किशोर की मौत
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 13 वर्षीय नीतीश कुमार साइकिल से बाजार से कुछ समान खरीद कर वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने किशोर को कुचल दिया. जिसकी वजह से वह गम्भीर रूप से घायल हो गया.
ये भी पढ़ें-पटना में दर्दनाक हादसा, पालीगंज में बालू लदे ट्रैक्टर पलटने से 3 मजदूरों की मौत
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में घायल को सदर अस्पताल लाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिया.