भोजपुर:बड़हरा थाना क्षेत्र के एकवना गांव में डीआईयू और पुलिस की संयुक्त टीम ने नशा के खिलाफ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान संयुक्त टीम ने भारी मात्रा में 800 केन बीयर के साथ शराब तस्करको गिरफ्तार किया है. इसमें इस्तेमाल होने वाले ट्रैक्टर को जब्त किया है.
यह भी पढ़ें:भोजपुर: पुराने विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या
डीआईयू टीम को मिली थी गुप्त सूचना
डीआईयू टीम के नेतृत्वकर्ता अवधेश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि एकवना गांव में ट्रैक्टर पर भारी मात्रा में केन बीयर जा रहा है. जिसके बाद बड़हरा थानाध्यक्ष सुरेश रवीदास से संपर्क कर छापेमारी का रणनीति तैयार की. तैयारी ऐसी रही कि तस्करों को भनक तक नहीं लगी.
डीआईयू और बड़हरा पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार की रात में छापेमारी कर 800 केन बीयर से लदा ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया. संयुक्त टीम ने मौके से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. शराब तस्कर एकवना गांव निवासी रमेश राम का पुत्र छोटक राम है.
वहीं, पुलिस द्वारा पकड़े गये ट्रैक्टर मालिक की पहचान उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सरथुआ गांव निवासी अरविंद कुमार सिंह के रुप में हुई है. ट्रैक्टर चालक का पहचान नहीं हो सका है. इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों पर नामजद और अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज किया है.
प्राथमिकी दर्ज
नामजद आरोपी में एकवना गांव निवासी संजय पासवान उर्फ करिया पासवान के तस्कर पुत्र सुधीर कुमार और रमेश राम के पुत्र छोटक राम, सरथुआ गांव निवासी अरविंद कुमार सिंह ( ट्रैक्टर मालिक ) और ट्रैक्टर चालक समेत अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है.