भोजपुर: लाॅकडाउन के दौरान गरीबों के खाते में सरकार ने मदद की राशि भेजी थी. अचानक भेजे गए रुपयों को वापस लेने की अफवाह से बैंको में रूपयों की निकासी के लिए अप्रत्याशित भीड़ जुट गई. हालांकि सरकार ने साफ कर दिया है कि ये अफवाह है और सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है. ग्रामीण संयमित रहें जिन्हें जरुरत है, वे ही बैंक जाकर रूपयों की निकासी करें, लेकिन फिर भी भीड़ मानने को तैयार नहीं है.
भोजपुर: अफवाह के बाद बैंकों में उमड़ी भीड़, पैसा निकालने के लिए लोगों ने तोड़ा सोशल डिस्टेंस
ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी अफवाह है कि ये रुपये सरकार ने लाॅकडाउन के दौरान इस्तेमाल के लिए भेजे हैं. लाॅकडाउन खत्म होते ही ये वापस लौट जाएंगे, इससे भीड़ समय रहते उस राशि की निकासी कर लेना चाहती है.
बैंक खुलने से पहले ही इकट्ठा हो रही भीड़
ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी अफवाह है कि ये रुपये सरकार ने लाॅकडाउन के दौरान इस्तेमाल के लिए भेजे हैं. लाॅकडाउन खत्म होते ही ये वापस लौट जाएंगे, इससे भीड़ समय रहते उस राशि की निकासी कर लेना चाहती है. इससे प्रखंड क्षेत्र के बैंक की शाखाओं और सीएसपी पर बैंक खुलने से पहले ही भीड़ इकट्ठा हो रही है.
बैंकों में घेरा लगाकर सोशल डिस्टेंस का पालन करें लोग
लाॅकडाउन का पालन कराने और सोशल डिस्टेंस का पालन कराना पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रहा है. बैंक की शाखाओं में निकासी के लिए पहुंचने वालों को परिसर के बाहर ही रखा जा रहा है. पीरो बीडीओ मानेन्द्र कुमार सिंह ने बैंक की शाखाओं में पहुंचकर उसके बाहर गोल घेरा बनवाया. बीडीओ ने सख्त निर्देश दिया कि कर्मचारी ग्राहकों को उस घेरे में खड़ा करने के बाद ही काम शुरू करें.