भोजपुर: जिले के गजराजगंज ओपी के बामपाली गांव में गुरुवार देर रात एक युवक की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है. जानकारी के अनुसार पहले युवक का गला घोंटा गया. उसके बाद उसके शव को जला दिया गया. वहीं, शुक्रवार की सुबह शव मिलते ही आसपास के इलाके में सनसनी मच गई.
भोजपुर में युवक की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस
मृतक 23 वर्षीय बद्री भगत गजराजगंज ओपी के बामपाली गांव का रहने वाला है. जो कि पेशे से लिट्टी की दुकान चलाता था.
देर रात हुई हत्या
मृतक के परिजन ने बताया कि गुरुवार रात करीब नौ बजे वह घर से खाना खाकर दलित टोला की ओर निकला. जिस दौरान देर रात में ही उसकी हत्या कर दी गई. परिजन ने बताया कि रात डेढ़ बजे के बाद दलित टोला के लोगों ने शव के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद कोहराम मच गया.
पुलिस जुटी जांच में
मृतक 23 वर्षीय बद्री भगत गजराजगंज ओपी के बामपाली गांव का रहने वाला है. जो कि पेशे से लिट्टी की दुकान चलाता था. बता दें कि हत्या का कारण अभी पता नहीं चल सका है. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है. इसके अलावा पुलिस ने शव को आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.