भोजपुरः जिले के तरारी थाना क्षेत्र के सेदहां गांव में सोमवार की दोपहर खलिहान में आग लगने से लाखों रुपए का धान जलकर राख हो गया. तेज हवा के कारण खलिहान की आग छप्पर में लग गई. जिससे छप्पर में सो रही आठ वर्षीय बच्ची की आग से झुलसकर मौत हो गई. घटना के बाद गांव में अफरा तफरी मच गई. लोगों के शोर मचाने के बाद तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया.
अगरबत्ती की आग में जल गई मासूम अमृता
घटना के बारे मे बताया जाता है कि कृष्णा पंडित का धान दवनी कर वजन कराया जा रहा था. वजनी कराए जा रहे धान की अगरबत्ती जलाकर पूजा हुई थी. अगरबत्ती से निकली चिंगारी तेज हवा के कारण बगल में रखे धान के बोझ और छप्पर में पकड़ लिया. जिससे छप्पर में सो रही अमृता 8 वर्षीय की झुलसकर मौके पर मौत हो गई. आग लगने की घटना की जानकारी मौके पर पहुंचे जिलापार्षद जितेंद प्रताप यादव ने तरारी थानाध्यक्ष और अन्य अधिकारियों को सूचना दी. सूचना के बाद ग्रामीणों और अग्नि शमन के बदौलत आग पर काबू पाया गया. मृत बच्ची के शव को पुलिस आरा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृत 8 वर्षीय अमृता अपने माता पिता की पहली संतान थी. कृष्णा पंडित के दो बेटी तथा एक बेटा में से अमृता सबसे बड़ी थी.
लाख प्रयासों के बाद भी नहीं बच पाई जान
भयंकर आग लगने के बाद खलिहान में मौजूद लोगों के लाख प्रयासों के बावजूद भी बच्ची की जान नहीं बच पाई. बच्ची को बचाने के चक्कर में कृष्णा पंडित और रमेश पंडित भी आग की लपटों से झुलस गए. बच्ची की मौत के बाद अमृता के पिता कृष्णा पंडित और माता दीपमाला देवी चाचा रमेश पंडित सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.