भोजपुर:बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के नौवें चरण में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भोजपुर जिले के कोईलवर प्रखण्ड में मतदान (Polling in Koilwar Block) संपन्न हो गया. वोटिंग के दौरान महिलाओं की लंबी लाइनें देखने को मिली और उन्होंने जमकर वोटिंग (Women Cast Their Votes in Bhojpur) की. महिलाओं ने कहा कि वह ईमानदार और विकास करने वाले जनप्रतिनिधियों को चुनेगी, ताकि ठीक से क्षेत्र का विकास हो सके.
ये भी पढ़ें- बिहार विधान परिषद बना देश का पहला हाइटेक सदन, नेशनल ई-विधान ऐप के जरिए हुई सदन की कार्यवाही
बता दें कि कोईलवर प्रखण्ड में कुल 135276 मतदाता हैं. जिनमें 73256 पुरुष, 61965 महिला और 55 थर्ड जेंडर शामिल हैं. मतदाता अपने मनपसंद के उम्मीदवारों को वोट देने के लिए सुबह से ही मतदान केंद्र पर पहुंचने लगे थे और शाम 5 बजे तक लाइन में लगकर मतदान किया. इस दौरान महिलाओं ने कहा कि पहले मतदान फिर जलपान.