बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर SP की बड़ी कार्रवाई, काम में लापरवाही के आरोप में 8 जवानों को किया सस्पेंड - सट्टेबाजी और गेसिंग

एसपी ने बताया कि कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में दो क्षेत्रों में प्रतिनियुक्त क्रॉस मोबाइल के 8 जवान निलंबित कर दिये गए हैं.

SP
SP

By

Published : May 12, 2021, 9:47 PM IST

भोजपुर: पुलिस पर नए एसपी के अनुशासन का डंडा चला है. एसपी के निर्देश पर एक टीम ने मंगलवार को शहर के विभिन्न इलाकों में चल रहे सट्टेबाजी और गेसिंग के अड्डे पर छापेमारी की. इस दौरान इन धंधों में पुलिस की भी संलिप्ता मिली, जिसके बाद एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नवादा और टाउन थाना क्षेत्रों में प्रतिनियुक्त क्रॉस मोबाइल के 8 जवानों को निलंबित कर दिया.

वहीं गेसिंग के धंधे में संलिप्त 11 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया. उनके पास से 27155 रुपये नकद, 7 मोबाइल, 7 बाइक, रजिस्टर, कूपन, दीवाल घड़ी, बोर्ड, प्लास्टिक कुर्सी, कैलकुलेटर और जुआ खेलने वाला टिकट समेत काफी संख्या में सामान बरामद हुआ है.

इसे भी पढ़ें: 'जिंदगी इम्तिहान लेती है…' गानों के जरिए लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे हैं दारोगाजी

एसपी राकेश कुमार दुबे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि नवादा थाना अंतर्गत बहीरो लख, नहर किनारे सरकारी क्वार्टर एवं नगर थाना अंतर्गत मोती टोला रौजा मुहल्ले में दो जगहों पर सट्टेबाजी एवं गेसिंग का अवैध धंधा चल रहा है.

क्रॉस मोबाइल के 8 जवान निलंबित
सूचना के बाद पुलिस उपाधीक्षक जितेश पांडेय के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया और त्वरित कार्रवाई करते हुए उन सभी स्थानों पर छापेमारी की गई. छापेमारी के क्रम में अवैध कारोबार में संलिप्त 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया और इससे संबंधित सामग्री को जब्त किया गया. एसपी ने बताया कि कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में दोनों क्षेत्रों में प्रतिनियुक्त क्रॉस मोबाइल के 8 जवान निलंबित कर दिये गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details