बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुरः 8 अपराधी गिरफ्तार, कट्टा, गोली समेत लूट की बाइक बरामद - 8 अपराधी गिरफ्तार

प्रेस वार्ता के दौरान भोजपुर एसपी सुशील कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात पिरो-जगदीश पुर रोड पर एमजीपीसीएल बेस कम्पनी के पास किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए कुछ बदमाशों के जमा होने की सूचना मिली.

bhojpur
bhojpur

By

Published : Mar 22, 2020, 11:12 AM IST

भोजपुरः जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने आपराधिक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के पीरो-जगदीशपुर पथ स्थित एमजीपीसीएल के बेस कंपनी के पास से हथियार और चोरी की बाइक के साथ आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी भोजपुर एसपी सुशील कुमार ने प्रेस वार्ता कर दिया. छापेमारी दल में डीआईयू, जगदीशपुर, पीरो सहित कई थाना की पुलिस का विशेष योगदान रहा.

8 अपराधी गिरफ्तार
प्रेस वार्ता के दौरान भोजपुर एसपी सुशील कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात पिरो-जगदीश पुर रोड़ पर एमजीपीसीएल बेस कंपनी के पास किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए कुछ बदमाशों के जमा होने की सूचना मिली. इस आधार पर डीआईयू इंचार्ज ललन कुमार के नेतृत्व में टीम बनाकर छापेमारी की गई. पुलिस को देखते ही अपराधी भागने लगे. लेकिन टीम ने खदेड़ कर सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही बताया कि इनके पास से दो देसी कट्टा, पांच गोलियां, मोबाइल और तीन लूट की बाइक बरामद की गई है.

देखें पूरी रिपोर्ट

चोरी की बाइक बरामद
इस कांड का खुलासा करते हुए प्रेस वार्ता के दौरान भोजपुर एसपी ने कहा कि जितेंद्र कुमार अनांइठ निवासी, खैरा का रघुकुमार, जितौरा का अभिषेक कुमार, दलीपपुर का आदर्श कुमार, मुंगरा का संदीप, करण सिंह और रोहतास के कहथु का आलोक कुमार और प्रिंस कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से दो देशी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस के साथ लूट और चोरी की बाइक की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details