भोजपुर:जिले में पुलिस ने कोईलवर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर हुए लूट और डकैती कांड का उद्भेदन किया है. पुलिस ने आम राहगीरों से हथियार के बल पर लूटी गई मोटरसाइकिल, मोबाइल सेट के साथ उनके पास से हथियार व जिंदा कारतूस को बरामद किया है.
इस दौरान पुलिस ने छापेमारी कर कांड को अंजाम देने वाले 7 शातिर बदमाशों को भी मौका ए वारदात से गिरफ्तार कर लिया है. 5 अगस्त को कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी गांव के समीप कोल्ड स्टोर के बीच सोनघट्टा निवासी ऋषिकेश दुबे को दो मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.
4 लूटेरा गिरफ्फतार
पुलिस कप्तान ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित कर लूट हुए सामान और अपराधियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया था. टीम ने अनुसंधान के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर कांड में शामिल 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, चार एंड्रॉयड मोबाइल, दो मोटरसाइकिल एक जिंदा कारतूस बरामद किया है.
अनुसंधान के क्रम में तीन गिरफ्तार
वहीं, दूसरी डकैती की घटना को अंजाम 11 अगस्त को कोईलवर थाना क्षेत्र के धनडींहा गांव के समीप दिया गया था. जिसमें 9 अपराधियों ने फहरंगपुर गांव निवासी अनिल ठाकुर को हथियार के बल पर उनकी मोटरसाइकिल व मोबाइल को लूट लिया गया था. इस कांड में भी पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित को लगाया गया था और आपराधियों की शिनाख्त उनकी गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया था. इसके बाद पुलिस टीम ने अनुसंधान के क्रम में तीन लोगों को गिरफ्तार किया और उनसे सख्ती से जब पूछताछ की. तो उन्होंने कांड में संलिप्त होने की बात स्वीकारी.