बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर में अब तक 670 फ्रंटलाइन वर्करों को लगाया कोरोना वैक्सीन

भोजपुर में अब तक 670 फ्रंटलाइन वर्करों को कोरोना वैक्सीन लगाया गया है. लेकिन कई लोगों के द्वारा खुद को अस्वस्थ बता कर कोरोना का टीका नहीं लगवाया गया है.

corona vaccine in Bhojpur
corona vaccine in Bhojpur

By

Published : Feb 7, 2021, 3:00 PM IST

भोजपुर (बड़हरा): प्रखंड क्षेत्र स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनीछापरा में कोरोना वैक्सीनेशन जारी है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी से की गई थी. अब तक कुल 670 फ्रंटलाइन वर्करों को कोरोना वैक्सीन लगाया गया.

कई लोगों ने नहीं लगाया वैक्सीन
बड़हरा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनीछापरा में फ्रंटलाइन वर्करों में आशा कार्यकर्ता 11, आंगनबाड़ी, सेविका और सहायिका 24, और 15 प्राइवेट प्रैक्टिशनर स्वास्थ्य कर्मी को कोविड-19 का टीका लगाया गया. शनिवार को जिले से 200 फ्रंटलाइन वर्कर को टीका लगवाने का लक्ष्य मिला था. जिसमें शनिवार को मात्र 50 लोगों ने ही करोना वैक्सीन टीका लिया. लेकिन कई लोगों के द्वारा खुद को अस्वस्थ बता कर कोरोना का टीका नहीं लगवाया गया है.

"टीकाकरण अभियान के दौरान सरकार की सभी गाइलाइन का ध्यान रखा गया. सीएचसी मनीछापरा में 859 फ्रंटलाइन वर्कर को टीकाकरण लगाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें अब तक कुल 670 स्वास्थ्य कर्मी को टीका लगाया गया है"- अश्वनी कुमार, चिकित्स पदाधिकारी

ये भी पढ़ें:दिल्ली की तर्ज पर पटना में भी खुलेगा मोहल्ला-क्लीनिक, नगर निगम ने शुरू की तैयारी

कई अधिकारी रहे मौजूद
कोविड-19 टीकाकरण का कार्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अश्वनी कुमार, बीएमसी अनिल कुमार सिंह, बीसीएम रामविलास पंडित, जीएनएम ज्योति प्रभा, जीएनएम श्वेता शर्मा, जीएनएम सुनील कुमार के देखरेख में किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details