भोजपुरः कोरोना जैसी बीमारी से बचने के लिए पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉक डाउन किया गया है. जिस कारण लोग बेवजह सड़कों पर नहीं निकल रहे है. इसके साथ ही लगातार पुलिस गस्ती कर रही है. वहीं, गुरुवार की सुबह भोजपुर के कोइलवर में गस्ती कर रहे पुलिस ने एक मिनी ट्रक पर सवार 62 लोगों को पूछताछ के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाई और उनका थर्मल स्कैनिंग से जांच करवाया.
भोजपुरः 62 लोगों का पुलिस ने करवाया जांच
कोलकाता से मिनी ट्रक में चोरी-छिपे सवार होकर करीब 62 मजदूर अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान कोइलवर के मनभावन होटल के समीप गस्ती में तैनात पुलिस ने ट्रक को रुकवाकर जांच किया और उसमें सवार 62 मजदूरों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाई और उनका थर्मल स्कैनिंग से जांच करवाया.
पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉक डाउन
जानकारी के अनुसार कोलकाता से मिनी ट्रक में चोरी-छिपे सवार होकर करीब 62 मजदूर अपने घर जा रहे थे. ये लोग छपरा-सिवान के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जो वर्षों से कोलकाता में मजदूरी का काम करते थे. इसी बीच कोइलवर के मनभावन होटल के समीप गस्ती में तैनात जाकिर हुसैन ने ट्रक को रुकवाकर जांच किया, तो उसमें 62 लोगों को एक साथ बैठे देख तत्काल उन्हें जांच के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोइलवर लाया. जहां पर उनकी थर्मल स्कैनिंग से जांच की गई. जांच के उपरांत सभी स्वस्थ पाए गए.
चोरी-छिपे 62 मजदूर जा रहे थे घर
हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें यह सलाह देते हुए घर भेज दिया कि आप 14 दिन तक घर से बाहर नहीं निकलेंगे.