भोजपुरःजिलेमें फोर लेन सड़क बनने की वजह से कोईलवर का लगभग 60 साल पुराना तारामणि भगवान साव प्लस टू विद्यालय तोड़ा जा रहा है. जिससे यहां पढ़ने वाले विद्यार्थी काफी मायूस हैं. साथ ही यहां के शिक्षकों भी दुखी हैं.
फोर लेन सड़क बनने की वजह से टूट रहा है 60 साल पुराना स्कूल, छात्रों और शिक्षकों में मायूसी
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कोईलवर के तारामणी भगवान साव प्लस टू विद्यालय के बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए कोईलवर के ही बालक मध्य विद्यालय में शिफ्ट कर दिया है.
60 वर्ष पुराना है विद्यालय
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कोईलवर के तारामणी भगवान साव प्लस टू विद्यालय के बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए कोईलवर के ही बालक मध्य विद्यालय में शिफ्ट कर दिया है. वहीं, स्कूल के टूटने से बच्चों सहित शिक्षकों में भी मायूसी है. इस संबंध में जब विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह विद्यालय लगभग 60 वर्षों से अपनी सेवा देता आ रहा है. लेकिन फोरलेन बनने के बाद ये टूट रहा है, जिसका हम सबको दुख है.
स्कूली बच्चों में छायी मायूसी
वहीं, स्कूली बच्चों ने ईटीवी भारत के माध्यम से सरकार से अनुरोध किया है कि सरकार जल्द से जल्द एक भवन बनवा कर दिया जाए. मालूम हो कि वर्ष 1955 में कोईलवर के ही भगवान साव ने अपनी जमीन दान में देकर उच्च विद्यालय का निर्माण कराया था.