बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: फोर लेन सड़क निर्माण से टूट रहा 60 साल पुराना स्कूल, विद्यार्थियों में है मायूसी - Bhagwan Sav Plus Two school

भोजपुर के कोइलवर में फोर लेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है. इस सड़क निर्माण के लिए यहां स्थित एक 60 साल पुराना तारामणि भगवान साव प्लस टू विद्यालय तोड़ा जाना है. इसे लेकर विद्यार्थियों में मायूसी है.

भोजपुर

By

Published : Oct 13, 2019, 11:33 PM IST

भोजपुर: जिले में फोर लेन सड़क बनने की वजह से एक 60 साल पुराना स्कूल तोड़ा जाएगा. इसको लेकर यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों में काफी मायूसी है. छात्रों को पढ़ने के लिए दूसरे स्कूल में जाना होगा. हालांकि स्कूल प्रशासन जल्द स्कूल निर्माण की बात कह रहा है.

भोजपुर के कोइलवर में फोर लेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है. इस सड़क निर्माण के लिए यहां स्थित एक 60 साल पुराना तारामणी भगवान साव प्लस टू विद्यालय तोड़ा जाना है. इससे यहां पढ़ रहे छात्र- छात्रा काफी मायूस हैं. डीएम ने इस विद्यालय को बालक मध्य विद्यालय में शिफ्ट करने का आदेश दिया है.

पढाई करती छात्राएं

'विद्यालय टूट रहा तो दुख है'
छात्राओं का कहना है कि यह स्कूल बहुत पुराना है. इसके टूटने से सबसे ज्यादा नुकसान छात्र- छात्राओं को ही होगा. यहां पढ़ाई को लेकर बहुत सारी व्यवस्थाएं हैं. यहां पुस्तकालय सहित कई सुविधा है. यह विद्यालय नहीं टूटता तो अच्छा होता. वहीं, स्कूल के शिक्षक उमेश कुमार सुमन ने कहा कि यह विद्यालय लगभग 60 साल पुराना है. फोरलेन बनने के बाद यह विद्यालय जल्द ही टूट जाएगा. इससे सभी को दुख है.

छात्रा और स्कूल प्रशासन का बयान

स्थानीय लोगों ने किया था आग्रह
जिला शिक्षा पदाधिकारी कौशल किशोर ने कहा कि पटना- आरा फोर लेन में तारामणी भगवान साव प्लस टू विद्यालय का जमीन अधिग्रहित हुआ है. इस विद्यालय को कुल्हड़िया उच्च विद्यालय में शिफ्ट कर दिया गया था. इसके बाद स्थानीय लोग और छात्रों ने कोईलवर स्थित बालक मध्य विद्यालय में शिफ्ट करने का आग्रह किया. वह विद्यालय 5 किमी दूर था और साथ ही हाई-वे के पास था. इससे दुर्घटना की आशंका थी. इसे देखते हुए बालक मध्य विद्यालय में ही शिफ्ट कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details