भोजपुर:जिले मेंआपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. मगंलवार को अपराधियों ने सीएसपी संचालक को गोली मारकर घायल कर दिया. वहीं, 6 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए. घटना संदेश थाना के फुलाड़ी गांव के पास की है.
जख्मी सीएसपी संचालक का नाम विकास कुमार ओझा बताया जा रहा है, जिसके सीने और बाएं हाथ में गोली लगी है. फिलहाल सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने जख्मी सीएसपी संचालक का प्राथमिक इलाज के बाद पटना रेफर कर दिया है.
ये भी पढ़ें:गंगा में लाशों का अंबार मामलाः गजेंद्र सिंह शेखावत ने नीतीश, योगी आदित्यनाथ से संज्ञान लेने को कहा
बताया जा रहा है कि फुलाड़ी में एसबीआई सीएसपी चलाने वाले विकास ओझा संदेश से पैसे निकाल फुलाड़ी जा रहे थे. इसी दौरान फुलाड़ी गांव के पास बाइक सवार दो हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और उनके पास से 6 लाख रुपये लूट लिए. डॉक्टरों ने बताया कि युवक को दो गोली लगी है. एक हाथ में और दूसरा बैक साइड पेट में, जो कि बहुत खतरनाक जगह माना जाता है.