बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर में झोला कतरे सक्रिय, दूसरी बार महिला का बैग काटकर 50 हजार पार - bihar police

कृष्णागढ़ में एक बार फिर बैग को ब्लेड से काटकर पैसे चोरी कर लेने की वारदात सामने आई है. इस बार बदमाशों ने 50 हजार रुपये पार कर दिए और महिला को पता तक नहीं चला. पढ़ें पूरी खबर...

पीड़ित महिला
पीड़ित महिला

By

Published : Jan 12, 2021, 4:38 PM IST

भोजपुर : जिले के बड़हरा प्रखंड अर्न्तगत कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र में बैंक से रुपये निकाल कर घर जा रही महिला के साथ लूट कर ली गई है. अज्ञात बदमाशों ने महिला का बैग काटकर रुपये चोरी कर लिए और फरार हो निकले. इस लूट के बाद महिला का रो-रोकर बुरा हाल है.

जानकारी मुताबिक, मझौली गांव निवासी दिवंगत नागेंद्र सिंह की पत्नी प्रतिमा सिंह दोपहर को बैंक से पैसा निकालने गई थी. प्रतिमा इंडियन बैंक बलुआ शाखा से रुपये निकालने गई थी. उसने यहां से 50 हजार रुपये की निकासी की. प्रतिमा ने ये रकम अपने बैग में रखी और घर जाने लगी. तभी बीच रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने उसके बैग को ब्लेड से काटकर रुपये पार कर दिए.

खंगाला गया सीसीटीवी
कृष्णागढ़ थाना पहुंची प्रतिमा सिंह ने पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद बैंक पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली. इस फुटेज में महिला के बगल में दो युवक दिखाई दे रहे हैं. दोनों की पहचान की जा रही है.

गणतंत्र दिवस को 16 बिहार रेजीमेंट के जवानों को मिलेगा खास सम्मान, गलवान की शहादत को किया जाएगा नमन

शाखा प्रबंधक ने बताया की महिला रुपया निकालकर घर वापस जा रही थी. इस दौरान बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. वहीं, कृष्णागढ़ थाना में महिला के नाम पता को लिखकर छोड़ दिया गया. आपको बता दें कि इसके पहले भी कृष्णागढ़ थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित पंजाब नैशनल बैंक से भी एक महिला से अज्ञात बदमाशों ने 25000 झोला काटकर चोरी कर लिया था. इसके साथ ही थाना परिसर से चोरों ने एक चौकीदार की बाइक चुरा ली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details